चिड़ावा के गुंडे पार्षद! रिटायर्ड फौजी के कपड़े उतारकर किया नंगा फिर की पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1134767

चिड़ावा के गुंडे पार्षद! रिटायर्ड फौजी के कपड़े उतारकर किया नंगा फिर की पिटाई

झुंझुनूं के चिड़ावा में 23 मार्च की शाम को रोडवेज बस के कंडेक्टर और एक रिटायर्ड फौजी की हुई कहासुनी के मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

रिटायर्ड फौजी के कपड़े उतारकर किया नंगा फिर की पिटाई

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा में 23 मार्च की शाम को रोडवेज बस के कंडेक्टर और एक रिटायर्ड फौजी की हुई कहासुनी के मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें-गुरु के उदय से इन राशियों को होगा भारी नुकसान, 13 अप्रैल तक करेगा प्रभावित

रिटायर्ड फौजी ने चिड़ावा थाने में कंडेक्टर के अलावा चिड़ावा नगरपालिका के दो पार्षद, एक पूर्व पार्षद समेत सात जनों पर जातिसूचक गालियां निकालने, बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. साथ ही मारपीट के दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 23 मार्च की शाम को काकोड़ा निवासी 37 वर्षीय रिटायर्ड फौजी अशोक मेघवाल रोडवेज से चिड़ावा आया था.

किसी बात को लेकर उसकी रोडवेज कंडेक्टर चिड़ावा निवासी वेदप्रकाश सैनी के साथ बहसबाजी हो गई. अशोक कुमार मेघवाल ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि इस बहसबाजी के बाद वेद प्रकाश ने बस से ही किसी को फोन किया और अपने साथियों को चिड़ावा के कबूतरखाना बस स्टैंड पर बुला लिया. जिन्होंने चिड़ावा पहुंचते ही अशोक मेघवाल से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वे उसका अपहरण कर पास की एक बर्फ फैक्ट्री में ले गए, जहां पर लाठियों और सरियों से मारपीट की.

रिटायर्ड फौजी के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अद्र्ध नग्न हालत में उसके साथ लाठियों-सरियों से मारपीट हो रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह मारपीट कोई और नहीं, बल्कि चिड़ावा नगरपालिका के पार्षद  निरंजनलाल सैनी व पूर्व पार्षछ विद्याधर सैनी कर रहे हैं. एफआईआर में चिड़ावा नगरपालिका के ही एक अन्य पार्षद गंगाधर सैनी पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है.

आपको बता दें कि घटना के दिन भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर्ड फौजी को इन लोगों से छुड़ाया था. इसके बाद ना केवल रिटायर्ड फौजी, बल्कि बस कंडेक्टर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने अशोक मेघवाल की रिपोर्ट पर बस कंडेक्टर वेदप्रकाश सैनी, चिड़ावा नगरपालिका के पार्षद  निरंजनलाल सैनी, गंगाधर सैनी, पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, अभिषेक शर्मा उर्फ सोनू, मुकेश सैनी व राधेश्याम सैनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते.

यह भी पढ़ें-महज डेढ़ माह में श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 9 करोड़ 54 लाख 23 हजार 471 रुपये

जिला आयोजना समिति के सदस्य भी है  निरंजनलाल सैनी
चिड़ावा नगरपालिका के जिस पार्षद  निरंजनलाल सैनी पर अपहरण कर मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ है. वे जिला आयोजना समिति के सदस्य भी है. हालांकि वे चिड़ावा नगरपालिका में निर्दलीय पार्षद है, जो पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा को चुनाव हराकर नगरपालिका पहुंचे थे. वहीं गंगाधर सैनी बीजेपी से पार्षद है तो वहीं पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी का ताल्लुक भी भाजपा है. परंतु वर्तमान में पार्षद निरंजनलाल सैनी तथा गंगाधर सैनी, दोनों ही चेयरमैन सुमित्रा सैनी के साथ ज्यादा दिखाई देते हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी उनके साथ ही देखे गए हैं.

Trending news