झुंझुनूं में मनाया जा रहा हैं विश्व ओजोन दिवस, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग
Advertisement

झुंझुनूं में मनाया जा रहा हैं विश्व ओजोन दिवस, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

झुंझुनूं के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग की ओर से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. 

झुंझुनूं में मनाया जा रहा हैं विश्व ओजोन दिवस, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग की ओर से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी थे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने की. 

इस दौरान स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही, निबंध लेखन, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि ओजोन मंडल का महत्वपूर्ण कार्य सूर्य की आने वाली पराबैंगनी किरणों को रोकना है लेकिन, बहुत से कारण है, जिसके कारण ओजोन परत में छिद्र हो रहे हैं. 

लोगों में जागरूकता के लिए ओजोन दिवस मनाया जाता है. ओजोन परत की सुरक्षा में पौधारोपण और हरियाली सबसे बड़ा सुरक्षा कारक होता है. डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से जिले भर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है.  

स्कूली विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है, ताकि वह अपने घरों में जाकर अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ सकें. वन विभाग ने जिला प्रशासन और एनजीओ के सहयोग से इस बार जिले में करीब 15 लाख पौधे लगाए हैं. प्लास्टिक मुक्त अभियान भी ओजोन परत की सुरक्षा में अहम कड़ी साबित होगा. 

Reporter- Sandeep Kedia 

झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

सवाई माधोपुर: कांग्रेस विधायक हुए नाराज, सीएम गहलोत में सामने छोड़कर चले गए मंच

शाहपुरा: ग्रामीण ओलंपिक मैदान में जमकर बरसे डंडे और कुर्सियां, गजेंद्र सिंह शेखावाटी ने उड़ाया मजाक

Trending news