जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में रानी देवेंद्र पब्लिक स्कूल में चल रही हैं. 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Trending Photos
Jodhpur: बिलाड़ा के रानी देवेंद्र पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ. इस मौके पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई. शिविर में पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर सहित विभिन्न जिलों के एनसीसी कैडेट ने भाग लिया.
जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में रानी देवेंद्र पब्लिक स्कूल में चल रही हैं. 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिलों के एनसीसी कैडेट ने भाग लिया.
एनसीसी जोधपुर के तत्वावधान में रानी देवेंद्र पब्लिक स्कूल के परिसर में एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री माधव सिंह दीवान, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण, नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार, पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह शेखावत तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप कमांडेंट उदय सिंह उदावत ने की.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीवान माधव सिंह, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण, कैंप कमांडेंट उदय सिंह उदावत ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर दीवान माधव सिंह ने एनसीसी के 530 कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार और अनुशासन की सीख हमें एनसीसी से प्राप्त होती है और अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेट्स को नसीहत दी कि सवेरे उठकर माता-पिता को प्रणाम करना, भोजन को झूठा ना छोड़ना और अपने बर्तन और कपड़े स्वयं धोना एवं स्फुर्तिवान बनना.
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारंभ में ANO आईदान राम चौधरी ने 10 दिवसीय कैंप की संपूर्ण गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि एनसीसी के कैडेट्स जो विभिन्न गतिविधियों में जैसे फायरिंग ,ड्रिल, परेड, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं. उन्हें एनसीसी द्वारा मेडल और रैंक से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, जिनमें -तेरी मिट्टी में मिल जावा, मरूरंग ,बरसो रे मेघा मेघा बरसो, ड्रामा ,देश भक्ति, मोरनी बागा में बोली, देश रंगीला वन्य राजस्थानी गीत मुख्य आकर्षण रहा.
कार्यक्रम में भोजासर, लांबा, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, भदवासिया, रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिकस्कूल, जैतारण, रायपुर, फलोदी, अरठीया, केएन कॉलेज ,जेएनवीयू कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें मंजू चौधरी, सरिता, नन्हीं-मुन्नी कलाकार मिस्टी, जिनल वैष्णव , नम्रता सीरवी, तनीषा, अंतरा ,शिल्पा ,कृष्णा और दीक्षा की प्रस्तुति सराहनीय रही.
इस अवसर पर समस्त एनसीसी कैडेट्स अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी प्रभारी आईदान राम चौधरी और कोरियोग्राफर लक्ष्मी वैष्णव ,संतोष सीरवी का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम का संचालन कमला नेहरू कॉलेज की हिमांक्षी व लक्षिता ने किया. कार्यक्रम के अंत में कैंप कमांडेंट उदय सिंह उदावत ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कैंप स्थल की सराहना करते हुए कहा कि, एक छोटे कस्बे में इतनी अच्छी सुविधाएं दीवान साहब ने जो उपलब्ध करवाई है उसका 2 Raj Armd परिवार आभार प्रकट करता है.
कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत से किया गया. कार्यक्रम में कमल सीरवी, इंदिरा राठौड़ ,किरणप्रधान, प्रकाश सोलंकी, सहीराम विश्नोई ,राजेंद्र सेन, कानाराम सीरवी, चंद्र प्रकाश सीरवी, के साथ समस्त पीआई स्टाफ के अलावा समस्त ANO ओम प्रकाश सीरवी, रमेश पंवार और अन्य कई गणमान्य की गरिमामय उपस्थिति रही.
यह भी पढे़ंः राजस्थान में 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स उठाएं छात्रवृति का फायदा, जानिए कैसे करें आवेदन