मारपीट कर नाक और कान काटने की घटना का आरोपी गिरफ्तार, इस तरह दिया था अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1265155

मारपीट कर नाक और कान काटने की घटना का आरोपी गिरफ्तार, इस तरह दिया था अंजाम

जोधपुर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जोधपुर जिले के पुलिस थाना पीपाड़ सिटी की टीम द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर नाक, कान की घटना में वान्छित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिलाड़ा: पीपाड़ सिटी थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि प्रार्थी रामप्रकाश पुत्र कुनाराम जाति विश्नोई निवासी विश्नोईयो की ढाणी दातीवाडा पीएस डागियावास ने पुलिस थाना पीपाड़शहर पर रिपार्ट दी कि दिनाक 23.06.2022 को करीब 09.00 बजे जब में अपना बेल्डीग कार्य समाप्ति के पश्चात् अपनी दुकान को बन्द करके अपने घर दातीवाड़ा को रवाना हुआ, तो मुलजिम धर्माराम पुत्र भाकरराम, हेतराम पुत्र भैराराम, बनवारीलाल पुत्र प्रतापाराम, बशीलाल पुत्र रूपाराम, रामसिह उर्फ रामा पुत्र हीराराम ने बोलेरो गाड़ी लेकर उसका पीछा कर रोककर उसके साथ मारपीट की. नाक, कान काट दिया. 

उसकी गाड़ी मोटर साइकिल को तोड़कर उसका अपहरण कर हाईवे पर पटककर भाग गये.  पुलिस थाना पीपाडशहर में थाना हाजा के प्रकरण संख्या 198/22 धारा 143, 323, 341, 307, 365, 324, 427 भादस मुकदमा दर्ज कर सुमन उनि द्वारा जांच की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में थाना पीपाड़शहर में मारपीट कर नाक, कान काटने की घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लिया. घटना का पर्दाफाश करने निर्देश प्रदान करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत बिलाड़ा भूपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़शहर प्रेमदान नि.पु. के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा आसुचना एवं तकनीकी सबूतों के आधार पर घटना कारित करने वाले व घटना में शरीक मुलजिम धर्माराम पुत्र भाकरराम जाति विश्नोई निवासी रोई बेरा जुड पीएस करवड जोधपुर शहर को गिरफ्तार किया.

 मुलजिम को पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की तो मुलजिम धर्माराम की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार हथियार और अपहरण में प्रयोग वाहन बोलेरो को जब्त की गई. जिसको न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया. अन्य शरीक मुलजिमान की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

उक्त कार्यवाही में टीम थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़शहर प्रेमदान, सुमन उनि मय भागीरथ हैड कानि, मालाराम कानि, विक्रम नैण कानि, देदाराम कानि अशोक कुमार कानि, नीरज कानि, महावीर कानि, पप्पुराम कानि पुलिस थाना पीपाड़ सिटी को पुरूस्कृत करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news