जालौर जिले (Jalore News) के सांचोर उपखंड के धानता में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Jalore : राजस्थान के जालौर जिले (Jalore News) के सांचोर उपखंड के धानता में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें त्रिलोकचंद राणा नाम का पाकिस्तानी हिन्दू अपने छोटे-छोटे बच्चे और पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कर रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उसे इलाके में परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- Kota में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कई गांव बने टापू, चारों ओर जल सैलाब
पाकिस्तान (Pakistan) से आकर जालोर के सांचोर में रह रहे हिंदू शख्स ने पूरे परिवार के साथ सुसाइड करने का ऐलान कर दिया है. शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. त्रिलोकचंद राणा (Trilokchand Rana) ने वीडियो में कहा है कि वह जालौर जिले के सांचौर के धानता गांव में रह रहे हैं, लेकिन अब जिस रिश्तेदार ने उन्हें बुलाया था, वहीं परेशान करने लगा है साथ ही गांव वाले भी उन्हें गांव से भगाने पर तुले रहते हैं, उनके साथ मारपीट की गई है. त्रिकोचंद ने अधिकारियों से अपील की है कि उसे या तो पाकिस्तान वापस भेज दें या फिर उसकी मदद करें. नहीं तो वो जान दे देगा.
वीडियो वायरल होने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो हरकत में आई और जालौर जिले के धानता गांव पहुंच मामले की जांच की. जांच में पता चला कि 12 लोगों के परिवार के साथ त्रिलोकचंद 4 साल पहले यहां अवैध तरीके से रह रहा है. जांच में ये भी सामने आया है कि इन पर संदिग्ध गतिविधियों का भी शक है. साथ ही त्रिलोकचंद का इलाके के लोगों से कई बार झगड़ा हो चुका है. जिसकी शिकायत भी स्थानीय प्रशासन से की गई थी. पुलिस (Jalore Police) ने उसे पूछताछ के लिए 2 अगस्त को थाने भी बुलाया था.
दरअसल जालौर जिले में सांचौर, सरवाना एवं चितलवाना थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक विदेशी नागरिकों और पाक नागरिकों का रहना प्रतिबंधित है. यही वो पेंच हैं जो पूरे मामले को उलझा रहे हैं.
रिपोर्ट : बबलू मीणा
यह भी पढे़ं- Baran में भारी बरसात से बेकाबू हुए हालात, उफने नदी-नालों से कटा 100 गांवों का संपर्क