सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले को दी 434 करोड़ की सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1050634

सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले को दी 434 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरहदी बाड़मेर जिले को 434 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.

बाड़मेर जिले को 434 करोड़ की सौगात

Barmer: राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को आपका विश्वास हमारा प्रयास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरहदी बाड़मेर जिले को 434 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने 9 विभागों से जुड़े 59 कार्यों का शिलान्यास किया और 58 कार्यों का लोकार्पण किया. 

यह भी पढ़ें - नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम, शिव विधायक ने फीता काटकर जनता को किया समर्पित

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस में हाल में वर्चुअल कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोकबंधु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.

यह भी पढ़ें - जैसलमेर में क्रिसमस और न्यू ईयर की धूम, 1 लाख सैलानियों के आने की उम्मीद

विधायक जैन ने कहा कि राज्य की सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किए है. कोरोना रोकथाम के बेहतर प्रबंधन के साथ सरकार ने आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में राहत देने का काम किया है. वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर में ऊर्जा विभाग के 4.76 करोड़ के 3, पीडब्ल्यूडी के 31.51 करोड़ के 1, उद्योग विभाग के 58.19 करोड़ के 2 और जलदाय विभाग के 79.04 करोड़ के 50 कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया. इसी तरह ऊर्जा विभाग के 7.73 करोड़ के 5 और उद्योग विभाग के 25.49 करोड़ के 1 कार्य का लोकार्पण किया.

Trending news