पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटे गांव में सड़क कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई है.
Trending Photos
Barmer: प्रदेश सहित देश भर के कई हिस्सों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग में सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान को तेज कर दिया है जिले जिले के सुदूर सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रेगिस्तान के जहाज ऊठ पर बैठकर घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा कर कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके बाद देश के स्वास्थ्य मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की है.
यह भी पढ़ें-IAS टीना डाबी के X-mas लुक ने क्यूटनेस की सारी हदें की पार, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटे गांव में सड़क कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की एएनएम संकल्प व कर्तव्य निष्ठा के साथ वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुंदरा गांव डिजर्ट नेशनल पार्क में आने के चलते सुदूर रेतीले धोरो के बीच ढाणियों में आने जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं होने के चलते कोई आवागमन का साधन नहीं है पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है जहां पर कार्यरत एएनएम मुकेश स्थानीय लोगों के सहयोग से उठ पर बैठकर घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है.
एएनएम मुकेश बताती है कि मैं 20 महीनों से उप स्वास्थ्य केंद्र सुंदरा में कार्यरत हूं. यहां रहने की सुविधा नहीं है और बिल्डिंग खंडहर हो गई है। इस इलाके में लोग कम पढ़े लिखे हैं और लोगों को वैक्शीनेशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देने में काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ता है. गांव के लोग स्वेच्छा से कोरोना का टीकाकरण नहीं करवाते हैं.
ऊंट पर बैठकर घर-घर जाकर टीका लगाने वाली एएनएम का हौसला बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर ऊंट पर कोरोना टीका लगाते जाते और टीका लगाने के फोटो शेयर किए हैं. इसके साथ ही लिखा है कि संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा का संगम. राजस्थान के बाड़मेर जिले में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की तस्वीरें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है और सौ फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. साथ ही केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी ट्वीट कर इस कार्य की सराहना की है.
यह भी पढ़ें - Kota Massive Fire: केमिकल फैक्ट्री की आग ने मचाया तांडव, हुआ लाखों का नुकसान
भारत पाक बॉर्डर स्थित बाड़मेर जिले के बॉर्डर के आखिरी गांव राष्ट्रीय मरु उद्यान (DNP) प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इन इलाको में सड़क नहीं होने से स्वास्थ्य सहित अन्य कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं को ढाणी-ढाणी पहुंचाने के लिए रेगिस्तान के जहाज का सहारा लेना पड़ रहा है.