महिला दिवस से पूर्व ओसियां में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1117610

महिला दिवस से पूर्व ओसियां में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता

ओसियां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास की तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले छात्राओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के साथ हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया गया. 

महिला दिवस से पूर्व ओसियां में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता

Osian: ओसियां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास की तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले छात्राओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के साथ हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया गया. मुख्य प्रभारी सुपरवाइजर हरकु भाखर ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला शक्ति भी किसी भी कार्य करने में सक्षम है महिलाओं को सभी क्षेत्रों में विशेष रुचि रखकर आगे आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर केशवरायपाटन में पूर्व सीएम राजे का शक्ति प्रदर्शन, दो गुटों में बंटी बीजेपी

साथ ही महिलाओं और छात्राओं को सरकारी योजनाओं का पूर्ण रूप लाभ लेकर दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करके लाभ दिलाना भी हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्याख्याता आनदं प्रकाश कल्ला ने कहा कि छात्रों की तुलना में छात्राएं भी कम नहीं है इस युग में दोनों ही समानता से आगे बढ़ रहे हैं. समाज के हर कार्यक्रमों में छात्राओं और महिलाओं की अग्रणी भूमिका रहती है, जिसके बदौलत ही कार्यक्रम अपने अंतिम मुकाम तक सफल होता है. 

बालिकाओं को अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. आयोजित सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता में नृत्य प्रतियोगिता में मूमल प्रथम,मनीषा, प्रमिला दूसरे और प्रेरणा, प्रिया तीसरे स्थान पर रही. निम्बू दौड़ में संतोष प्रथम, कविता दूसरे और निरमा तीसरे स्थान पर रही. म्युजिकल चेयर में पुष्पा प्रथम, खुशबू दूसरे और वशिका तीसरे स्थान पर रही. पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही छात्राओं को क्रमशः 300, 200 और 100 रुपये नकद के साथ प्रशस्ति पत्र दिए गए. चिकित्सा विभाग द्वारा 45 छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया. इस मौके पर शालिनी चाण्डक, कनिष्ट लेखाकार ममता यादव, शांति कड़वासरा, व्याख्याता अनिता, एएनएम सुगना और सरोज उपस्थित रहें.

Report: Arun Harsh

Trending news