लूणी कस्बे में पेयजल संकट का दौर जारी,विभाग समस्या के समाधान में जुटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390986

लूणी कस्बे में पेयजल संकट का दौर जारी,विभाग समस्या के समाधान में जुटा

जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लूणी कस्बे से दो किलो मीटर पहले पेयजल लाइनों की चेकिंग की जा रही हैं ताकि पाइप लाइन में आई रुकावट का पता लगा कर पाइप लाइन को साफ किया जा सके. 

लूणी कस्बे में पेयजल संकट का दौर जारी,विभाग समस्या के समाधान में जुटा

Luni: लूणी कस्बे में इन दिनों पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार लूणी कस्बे में पिछले एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है.

जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लूणी कस्बे से दो किलो मीटर पहले पेयजल लाइनों की चेकिंग की जा रही हैं ताकि पाइप लाइन में आई रुकावट का पता लगा कर पाइप लाइन को साफ किया जा सके. साथ ही जहां भी अवैध कनेक्शन मिल रहे हैं उसे हटाने का काम दुर्गति से किया जा रहा है.

वहीं कल इसी पाइप लाइन को चेक करने के दौरान पानी को छोड़ा गया तो कई लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया. जिसे कर्मचारियों की सूझबूझ से पानी के टेंकर भरवाकर पानी को फिजूल बहने से रोका गया.

यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई

यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन

यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों

 

Trending news