Jaisalmer: सेना की फायरिंग रेंज के पास गिरा संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु, इलाके में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047658

Jaisalmer: सेना की फायरिंग रेंज के पास गिरा संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु, इलाके में फैली सनसनी

ड्रोन जैसी दिखने वाली चीज क्या है और किसकी है? ये अब सेना के अधिकारी जांच के बाद ही जान पाएंगे. 

रेंज के समीप भादरिया गौशाला के पास ड्रोन जैसी कोई चीज गिरी है.

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer news) में लाठी इलाके के भादरिया गोशाला के पास आज दोपहर आसमान से एक ड्रोन जैसी चीज गिरने से सनसनी फैल गई. गांव वालों ने इसकी सूचना लाठी पुलिस को दी. लाठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सेना को इसकी सूचना दी. सेना के अधिकारी और जवान मौके पर आए और ड्रोन जैसी चीज की जांच करके उसे अपने साथ ले गए. 

ड्रोन जैसी दिखने वाली चीज क्या है और किसकी है? ये अब सेना के अधिकारी जांच के बाद ही जान पाएंगे. दरअसल लाठी थाना इलाके में एशिया की सबसे बड़ी सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है. रेंज के पास ही भादरिया गौशाला के समीप ड्रोन जैसी चीज मिलने से लोगों में अचरज है. 

यह भी पढ़ेंः पहली बार बेटियों की होमगार्ड में हो रही है भर्ती, दिखा उत्साह

लाठी थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि हमको सूचना मिली थी कि रेंज के समीप भादरिया गौशाला के पास ड्रोन जैसी कोई चीज गिरी है. हमने मौके पर जाकर उसकी जांच की और सेन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सेना के अधिकारियों ने मौके पर आकर ड्रोन जैसी चीज की जांच की और उसे समेट कर अपने साथ ले गए.

वहीं, उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी इसे अपने टेक्निकल अधिकारियों से जांच करवाएंगे. उन्होंने बताया कि सेना की फील्ड फायरिंग रेंज (Army firing range) में लगातार अभ्यास चलते रहते हैं. हो सकता है ये सेना का ही हो मगर फिलहाल सेना के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. 

 

Trending news