Trending Photos
Jodhpur news: मुख्यमंत्री गहलोत के जोधपुर जिले के बिलाड़ा के हरियाढाणा सोवनिया के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर व्यबस्था देखी. सीएम गहलोत महंगाई राहत शिविर में शनिवार 13 मई को हरियाढाणा व सोवनिया आने का कार्यक्रम है. महंगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं जिससे आम गरीबों को महंगाई से राहत दी जा सके के तहत गारंटी कार्ड बांटे जाएंगे,
इस दौरान उज्जवला गैस योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना कामधेनु पशु बीमा योजना सहित योजनाओं के कार्ड बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री बिलाड़ा के बिलाड़ा दौरे को लेकर लोगो मे भी उत्साह है. यहाँ सीएम के आने पर लोग स्वागत करेंगे. सीएम दौरे को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव , बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने सभा स्थल हेलीपैड का जायजा लिया. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीआर माधव, अधिशासी अभियंता मदनलाल परिहार को आवश्यक निर्देश दिए.
ये रहे मौजूद
सभा स्थल के समन्वयक अधिकारी व वरिष्ठ राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी सीमा कविया, राजेंद्र डांगा उपखंड अधिकारी बिलाड़ा, भवानी सिंह चारण उपखंड अधिकारी पीपाड़, कंचन राठौड़ राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी, रोहित पटेल पुलिस उप अधीक्षक, भूपेंद्र सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नवाब खान तहसीलदार, वीरेंद्र सिंह शेखावत कार्यवाहक विकास अधिकारी पेमाराम पुन्नू डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा आदि उपस्थित थे. शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बिलाड़ा भवानी सिंह चारण ने बताया कि 13 व 14 मई को हरियाढाणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत शिविर होगा वही पास ही मुख्यमंत्री का सभा स्थल होगा. जहां मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: ADG ने दिखाई सख्ती, हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी पर लगाम लगाने की तैयारी, जानिए मामला