Rajasthan News: जोधपुर- जैसलमेर एनएच 125 सेतरावा बावकान के पास दो कारों में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Jodhpur News: बालेसर जोधपुर- जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर सेतरावा के पास बावकान तालाब की सरहद में दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे एक कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीक के सेतरावा अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवाया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लिया.
कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को शाम के समय पांच बजे के आसपास एक कार खनोड़ी टोल प्लाज से बावकान की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सामने से एक गुजराती परिवार बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. बावकान की सरहद में दोनो गाड़ियों की आमनें सामनें की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक कार में सवार सेतरावा निवासी 26 वर्षिय देवेन्द्रसिंह पुत्र सुमेरसिंह राजपूत, देड़ा के अलीदास नगर निवासी 29 वर्षिय हुकमसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
वहीं, दूसरी कार में सवार बीराराम पुत्र बुधाराम भील, सुखाराम पुत्र घमडाराम भील और 12 वर्षीय मासूम रावलराम पुत्र भोमाराम घायल हो गए. हादसा होते देख आसपास के लोग दोड़कर आए और घायलों को गाड़ी से निकालकर मौके पर एम्बयूलेंस बुलायी गई और पुलिस को हादसे की सुचना दी गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सेतरावा थाना प्रभारी अशोक विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सेतरावा अस्पताल भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को सेतरावा मोर्चरी में भिजवा दिया.
रिपोर्टर- भवानी भाटी
ये भी पढ़ें- सादुलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के अवैध डोडा पोस्त समेत दो आरोपी गिरफ्तार