अशोक गहलोत के इस फैसले से जोधपुर डिस्कॉम के किसानों को 88 करोड़ का फायदा, जानिए आप भी कैसे लें लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587350

अशोक गहलोत के इस फैसले से जोधपुर डिस्कॉम के किसानों को 88 करोड़ का फायदा, जानिए आप भी कैसे लें लाभ

Jodhpur News: जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के 13 वृत के किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट बिजली मुफ्त में मिल सकेगी. अभी तक किसानों को प्रति यूनिट 90 पैसे खुद से देने पड़ते थे, और अब 2000 यूनिट तक इनसे कोई पैसे नहीं लिया जाएगा.

 

अशोक गहलोत के इस फैसले से जोधपुर डिस्कॉम के किसानों को 88 करोड़ का फायदा, जानिए आप भी कैसे लें लाभ

Jodhpur: जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के 13 वृत के 4,89,237 किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इससे राजस्थान सरकार पर 88 करोड़ 6 लाख 26 हज़ार 600 रुपए का ज्यादा वित्तीय भार पड़ेगा. अभी तक इन सभी किसानों को प्रति यूनिट 90 पैसे खुद से देने पड़ते थे, लेकिन अब 2 हजार यूनिट तक इनसे कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे. वहीं, इससे ऊपर के बिजली यूनिट पर सरकार की ओर से पहले की तरह 90 पैसे लिए जाएंगे.

राज्य सरकार की ओर से अब तक किसानों के लिए प्रति यूनिट 5.55 रुपए की दर तय थी. इसमें 4.65 रुपए की सब्सिडी (subsid) सरकार डिस्कॉम को देती थी, जबकि, 90 पैसे किसानों को देने पड़ते थे. लेकिन अब 2 हजार यूनिट मुफ्त देने से एक किसान को 1800 रुपए का मुनाफा होगा. इसमें खास बात यह है कि जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के कुल 4.89 लाख में से 1 लाख किसान ऐसे हैं, जिनका बिजली बिल 2 हजार यूनिट तक ही आता है. यानी कि अब उनको इस योजना में बिजली बिल्कुल फ्री मिलेगी.

योजना से जोधपुर के 78 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

जोधपुर जिले के 78 हज़ार किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली प्रति महीने मुफ्त देने से राजस्थान सरकार को अब 14 करोड़ 4 लाख रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा. इन किसानों को अभी तक 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली पर 4 रुपए 65 पैसे सरकार देती थी.

जोधपुर डिस्कॉम के अधीन जोधपुर (Jodhpur), पाली, बाड़मेर, जैसलमेर (Jaisalmer), जालोर, सिरोही, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू (Churu) जिले के 13 वृत आते हैं. इनके कुल 4.89 लाख किसनों में से 3.89 लाख किसान ऐसे हैं, जिनका बिजली उपभोग 2 हजार यूनिट से ज्यादा हैं. वहीं, एक लाख किसान ऐसे हैं, जिनका उपयोग 2 हज़ार यूनिट से कम है. जोधपुर, बीकानेर और चूरू में डेढ़ लाख किसान ऐसे हैं, जिनका उपभोग 5 हजार यूनिट या फिर इससे अधिक हैं.

बता दें कि एक लाख किसान पूरी तरह से इस स्कीम का का फायदा ले सकेंगे. बाकी 3.89 लाख ऐसे किसान हैं, जिनका बिजली उपभोग 2 हजार यूनिट से ज्यादा हैं, क्योंकि यहां पानी की किल्लत है, जिसके कारण 30 से 35 हॉर्स पावर (horse power) का पंप उपयोग में लेते हैं. 

36 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ

50 यूनिट फ्री लेने वाले घरेलू उपभोक्ताओं (domestic consumers) का दायरा 100 यूनिट तक बढ़ने से शहर के 36 हज़ार उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा. शहर के 2 लाख 50 हज़ार घरेलू उपभोक्ताओं में से 50 यूनिट निशुल्क बिजली (free electricity) का फायदा लेने वाले 15 हज़ार 229 उपभोक्ता हैं. जिनका 50 यूनिट के हिसाब से 42 लाख 26 हज़ार का भुगतान सरकार करती थी.

Trending news