जानिए बर्खास्त SHO Seema Jakhar और तस्करों के बीच हुई डील की पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039076

जानिए बर्खास्त SHO Seema Jakhar और तस्करों के बीच हुई डील की पूरी कहानी

सिरोही जिले (Sirohi News) के बरलूट थाने की पुलिस और तस्करों के बीच 10 लाख की डील के मामले में अब धीरे-धीरे नए खुलासे होने लगे हैं. 

बर्खास्त SHO सीमा जाखड़.

Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले (Sirohi News) के बरलूट थाने की पुलिस और तस्करों के बीच 10 लाख की डील के मामले में अब धीरे-धीरे नए खुलासे होने लगे हैं. खुद को बेगुनाह बता रही बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ (SHO Seema Jakhar) के दावों की पोल एक CCTV फुटेज में खुली है. 

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें 14-15 नवंबर की रात को आरोपी पुलिसकर्मी तस्कर को बस में चढ़ाते हुए दिख रहे हैं. फुटेज सामने आने के बाद बर्खास्त थानाधिकारी सीमा जाखड़ के वो दावे भी फेल हो गए, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को निर्दोष बताते हुए पोस्ट किए थे. 

यह भी पढ़ेंः बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ की धूमधाम से हुई शादी, पुलिस विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद

वहीं, पुलिस के द्वारा फरार बताई जा रही  SHO सीमा जाखड़ रविवार को शादी (Marriage) के बंधन में बंध चुकी है, शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हो रहे हैं. वर्ष 2013 से बैच की सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ काफी विवादों में रही है. सीमा अपने ड्यूटी के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही है. 

जानकारी के अनुसार, सीमा जाखड़ के पास 14 नवंबर को एक फोन आया था. इसे के चलते SHO को एक गाड़ी में डोडा-पोस्त जावाल से बरलूट आने की सूचना मिली थी. वहीं, सीमा ने वहां नाकाबंदी करने को कहा. इसी क्रम में पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को रोकी,लेकिन तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने गाड़ी में रखा डोडा-पोस्त जब्त किया.

सीमा जाखड़ के पास वापस कॉल आया कि तस्कर अभी भी आपके एरिया में ही घूम रहे हैं. सीमा जाखड़ सहित तीनों कांस्टेबल निजी कार से रवाना हुए और एक तस्कर को पकड़ लिया. वहीं, SHO सीमा जाखड़ ने तस्कर का मोबाइल लेकर एक कांस्टेबल को दे दिया. 

यह भी पढ़ेंः सीमा जाखड़ के बेगुनाही के दावों की पोल खोलता CCTV वीडियो आया सामने, तस्करों के नाम भी आए बाहर

इस मामले में बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ पर आरोप है कि तस्कर और सीमा जाखड़ में डील हुई, जिसके बदले जाखड़ ने 10 लाख रुपये लेकर रात को तस्कर को जावाल नदी से बस से रवाना कर दिया. इसी क्रम में तस्कर का मोबाइल कांस्टेबल के पास रह गया, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज में हुआ.

Trending news