20 मिनट तक हुई CM भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मुलाकात, लोकसभा चुनाव से पहले मीटिंग के क्या हैं सियासी मायने?
Advertisement

20 मिनट तक हुई CM भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मुलाकात, लोकसभा चुनाव से पहले मीटिंग के क्या हैं सियासी मायने?

Rajasthan Politics:  लोकसभा चुनाव इस साल होने हैं. राजस्थान की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे  मानी जाती हैं. बीजेपी वसुंधरा राजे को नाराज नहीं रखना चाहती है.  राजनीतिक गलियारों में सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मुलाकात को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. 

20 मिनट तक हुई CM भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मुलाकात, लोकसभा चुनाव से पहले मीटिंग के क्या हैं सियासी मायने?

Rajasthan Politics: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शाम जयपुर में  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सिविल लाइंस स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. सीएम शर्मा की करीब 20 मिनट तक वसुंधरा राजे से बातचीत की. 

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने के बाद वसुंधरा राजे का नाम सीएम पद के लिए आगे चल रहा था. लेकिन पार्टी ने भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई. वसुंधरा राजे की शायद नाराजगी ही थी कि वह 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल नहीं हुईं. साथ ही  5 जनवरी को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी विधायकों के लिए रात्रिभोज में भी मौजूद नहीं रही. हालांकि जब पीएम मोदी 25 जनवरी को जयपुर आए तो वसुंधरा राजे उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नजर आईं. बताया जा रहा है कि सीएम बनने के करीब डेढ़ महीने बाद भजनलाल शर्मा पहली बार वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव इस साल होने हैं. राजस्थान की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे  मानी जाती हैं. बीजेपी वसुंधरा राजे को नाराज नहीं रखना चाहती है.  राजनीतिक गलियारों में सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मुलाकात को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा इस बात की हो रही है कि भजनलाल शर्मा और बीजेपी, लोकसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे से रिश्ते सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं.  हालांकि मीटिंग के दौरान क्या बातचीत हुई ये गुप्त ही है.

 

Trending news