Barmer News: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल घायलों से मिलने पहुंचे हैं,बता दें कि 26 अप्रैल को मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा महिला व पुरुष मतदाताओं के साथ मारपीट की गई थी.घायलों का इलाज जारी है.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने 26 अप्रैल को मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा महिला व पुरुष मतदाताओं के साथ मारपीट करने के मामलों में घायल लोगों से मुलाकात की, और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इस दौरान बेनीवाल ने अस्पताल में भर्ती घायलों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. बेनीवाल ने बताया कि और असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान करने वाले महिलाओं व पुरुषों पर थुम्बली, सोलंकियों की ढाणी,सरणू व घोनिया सहित कई जगह जानलेवा हमले कर बेरहमी से मारपीट की गई. जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है.
जानलेवा हमले में घायल मतदाता आज अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच झूझ रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मतदाताओं पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी व कांग्रेस पार्टी के नेता उपस्थित रहें.