जोधपुर के भोपालगढ़ में क्षेत्रीय विधायक और आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने विधायक कोष से 10 दिव्यांगों को बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरित की.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के भोपालगढ़ में क्षेत्रीय विधायक और आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने विधायक कोष से 10 दिव्यांगों को बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरित की. इस दौरान स्कूटी पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी की लहर सी दौड़ गई. क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पंवार ने बताया कि भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांगों को अपने सामान्य कामकाज के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करने एवं उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में विधायक कोष से 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की. जिस पर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दस अलग-अलग गांवों के दिव्यांग युवक-युवतियों को करीब एक-एक लाख रुपए मूल्य की 10 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की गई. जिनका वितरण बुधवार को विधायक पुखराज गर्ग के हाथों से किया गया.
ये भी पढ़ें : REET एग्जाम में इन अभ्यर्थियों को मिलेगा 50 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम, सभी के लिए फ्री बस सेवा
इस दौरान विधायक गर्ग के साथ आरएलपी के जिलाध्यक्ष रामदीन सिंगड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम डूडी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी छापला, खेड़ापा सरपंच जेठाराम माचरा, भवानी पारासरिया, धर्मेंद्र गोलिया, चौथाराम सियाग रूदिया व जीवण मेघवाल समेत आरएलपी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी गणपतराम व कर्मचारी भी मौजूद रहें.
ये दिव्यांग हुए लाभान्वित
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के विधायक कोष से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पाने वालों में विजय चौधरी कजनाऊ खुर्द, राजूराम बावरी खेड़ापा, रामकिशोर प्रजापत देवातड़ा, मूलाराम प्रजापत भोपालगढ़, सरोज नायक खांगटा, सहीराम खवासपुरा, पिन्टूदेवी शर्मा बनाड़, कमलकिशोर मेहरा जाजीवाल खींचिया, सरम खां शेखनगर व ओमाराम आशापुर तिगरा को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी गई.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की आंतकवादी पार्टी, तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित रिजवान ने, नूपुर शर्मा के मर्डर के लिए पार किया था बॉर्डर