Barmer के Sheo में 8 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1101005

Barmer के Sheo में 8 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

शिव थाना क्षेत्र के भियाड़ चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Sheo: बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शिव थाना क्षेत्र के भियाड़ चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काश्मीर से भियाड़ की तरफ एक व्यक्ति डोडा-पोस्त सप्लाई करने के लिए जा रहा है, जिसके बाद भियाड़ चौकी प्रभारी एएसआई हरीराम के नेतृत्व में पुलिस ने काशमीर भियाड़ सड़क मार्ग पर नाकेबंदी कर पैदल जा रहे बांकाराम से पूछताछ कर उसके पास प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली.

यह भी पढे़ं- बीसीएमओ ने किया सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण, पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के दिए निर्देश

 

उसमें 8 किलो अवैध डोडा पोस्ट मिला, जिस पर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर आरोपी बांकाराम पुत्र बालाराम निवासी स्वामी जी की झाख के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने में जुट गई है कि यह अवैध डोडा पोस्त कहां से खरीद कर लाया था और इसको आगे कहां पर सप्लाई करने के लिए जा रहा था?

 

 

Trending news