कंपनी के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिये बारिश रुकने का इंतजार किया तथा बारिश रुकते ही सही करने में जुट गए.
Trending Photos
Osian: केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर 764 के हाईवे (भारतमाला) के निर्माण कार्य की पोल मानसून की बारिश ने खोल दी. जोधपुर जिले के बालेसर -ओसियां व लोहावट क्षेत्र से गुजरने वाले भारतमाला परियोजना की गगाड़ी क्षेत्र सहित निकटवर्ती खुडियाला, चण्डालिया, गगाड़ी, रतानिया क्षेत्र से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. ताजनगर,गगाड़ी चण्डालिया के बीच जगह-जगह सड़क पानी में बह गई. सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हो गए.
भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का गगाड़ी में एनकेसी कंपनी का प्लांट गगाड़ी में ही है और ये गगाड़ी के पास से एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है. इसके निर्माण का कार्य पिछले करीब दो साल से चल रहा है. सोमवार को क्षेत्र में हुई बारिश से ताजनगर,खुडियाला, गगाड़ी, चण्डालिया, रतानिया के आसपास सड़क कई किलोमीटर तक बह गई. कई जगह बने पुल भी पानी भरने से जाम हो गए. वहीं जमीन में भराव नहीं होने से सड़क में कई जगह कटाव आ गया. गत शनिवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारतमाला सड़क का दौरा किया था तथा गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया था.
दो सालों में इस बार ही आई तेज बारिश ने खोली पोल
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान ही कई बार संबंधित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया की तेज बारिश में रेत पानी के साथ बह जाती है लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. भारतमाला प्रोजेक्ट के निर्माण गुणवत्ता में कमी को दो सालों में इस बार ही तेज बारिश ने पोल खोल दी है.
कंपनी कर्मचारी बारिश रुकते ही मरम्मत पर जुटे
दूसरी ओर कंपनी के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिये बारिश रुकने का इंतजार किया तथा बारिश रुकते ही सही करने में जुट गए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें