Jodhpur Weather Update: बढ़ती ठंड ने जगाई किसानों की नई उम्मीद, फसलों को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078086

Jodhpur Weather Update: बढ़ती ठंड ने जगाई किसानों की नई उम्मीद, फसलों को मिलेगा फायदा

तिंवरी इलाके में दो दिन पहले हल्की बारिश के बाद कल सुबह से छाए घने बादलों और शीतल हवाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, रविवार को सुबह कोहरे के बाद धूप खिली लेकिन तापमान में गिरावट के चलते सर्दी का असर बरकरार रहा.

तेज सर्दी से आमजन का बेहाल है.

Osian: जोधपुर जिले के तिंवरी-मथानियां कृषि इलाके में मौसम का मिजाज बदलने से पिछले 3 दिन से कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है. किसानों ने इस सर्दी को रबी फसल के लिए फायदेमंद बताया है. वहीं तेज सर्दी से आमजन का बेहाल है. 

तिंवरी इलाके में दो दिन पहले हल्की बारिश के बाद कल सुबह से छाए घने बादलों और शीतल हवाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, रविवार को सुबह कोहरे के बाद धूप खिली लेकिन तापमान में गिरावट के चलते सर्दी का असर बरकरार रहा.

बता दें कि चार दिन पहले सर्दी से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब एकाएक भयंकर सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. सर्दी के चलते आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है और लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी को दूर भगाते हुए नजर आ रहे हैं. गलन और तेज हवाओं ने किसानों के चेहरों पर खुशियां ला दी हैं. 

यह भी पढ़ेंः ना 'पाक' साजिश पर BSF की पैनी नजर, 'ऑपरेशन सर्द हवा' से ढेर होंगे दुश्मन

किसानों का कहना है कि यह सर्दी और गलन फसलों के लिए अत्यधिक लाभदायक है. इस समय इलाके में सरसों, गेहूं, लहसुन, मेथी, प्याज आदि फसलों की बुवाई किसान कर चुके हैं और हल्की बारिश के बाद सर्दी इन फसलों के लिए जीवनदान साबित हो रहा है. 

10 दिन पहले पारा गिर जाने से फसलों को नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते किसान चिंतित नजर आ रहे थे लेकिन उसके बाद मौसम सामान्य होने के बाद अब बारिश और कोहरे ने किसानों के लिए एक नई उम्मीद पैदा कर दी है. वहीं, तेज सर्दी के चलते आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है और बाजार देरी से खुलते हुए नजर आ रहे हैं. बदलते मौसम के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है और अस्पताल में सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. 

Reporter- Arun Harsh

 

 

 

 

Trending news