Trending Photos
जोधपुर: फलोदी उपखंड क्षेत्र के होपारडी स्थित मदरसा दारूल उलूम में जमीअत उलेमा ई हिंद फलोदी के तत्वावधान में कौमी एकता और सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, नेता व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. दारूल उलूम होपारड़ी में आगामी 1 अक्टूबर शनिवार को जमियत उलेमा ए हिंद फलोदी के तत्वावधान सुबह 10 बजे से कौमी एकता एवं सद्भभावना सम्मेलन आयोजन होगा.
सम्मेलन के मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद यामिन कासमी मुबल्लिग दारूल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश व अध्यक्षता मौलाना कारी मोहम्मद अमीन सदर जमियत उलमा ए हिंद राजस्थान करेगें. सम्मेलन में सम्मानित अतिथि के तौर पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, आरसीए अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य वैभव गहलोत, कैबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद, माटी एवं शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. खानू खान बुधवाली, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई शामिल होंगे.
इसके अलावा फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक रूपाराम धणदे, विधायक हाकम अली खान, कांग्रेस नेता महेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल, वरिष्ठ किसान नेता राजाराम, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य लियाकत अली उमस, होटल व्यवसायी अब्दुल लतीफ आरको, समाज सेवी फिरोज आफरीदी, शिक्षाविद मोहम्मद अतीक गौरी, प्रोफेसर अय्यूब खान एवं पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्लाह कासमी बाप आदि को आमंत्रित किया गया है.
4 हजार लोगों के आने की संभावना
सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गो में आपसी प्रेम एवं सद्भाव तथा शिक्षा को बढावे देने के मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आपसी मोहब्बत एवं भाईचारे का पैगाम दिया जायेगा। जमियत उलेमा ए हिंद फलोदी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद याकूब होपारड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार मेघवाल, हाफिज उमर होपारड़ी, अल्लानूर खोखर, मौलवी सईदुल्ला होपारड़ी, हाफिज रईस बीठड़ी, हाजी जमालद्दीन एवं शकूर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक दिवसीय सम्मेलन में फलोदी, लोहावट, बाप, पोकरण सहित आसपास के विभिन्न गांवो के करीब 3-4 हजार नागरिक शामिल होंगे.