Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2446110
photoDetails1rajasthan

जोधपुर के ये 3 इलाके हैं पॉश, जहां रहते हैं अमीर लोग

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के तीन इलाके हैं, जहां अमीर लोग रहते हैं. ये इलाके इतने खूबसूरत हैं कि यहां हर कोई रहना चाहता है. 

ब्लू सिटी

1/5
ब्लू सिटी

राजस्थान के जोधपुर को ब्लू सिटी कहा जाता है. इसके अलावा इसको सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है. 

संस्कृति और विरासत

2/5
संस्कृति और विरासत

इसके साथ ही जोधपुर संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है. ऐसे में जोधपुर राजस्थान का तीसरा सबसे अमीर जिला है. ऐसे में जानिए यहां के तीन सबसे पॉश इलाके हैं, जिनमें सारी सुख-सुविधाएं हैं. 

शास्त्री नगर

3/5
शास्त्री नगर

जोधपुर का सबसे पॉश इलाका शास्त्री नगर है. ये जगह रियल एस्टेट के लिए जाना जाता है. यहां पर कई सरकारी अस्पताल, फमेस स्कूल और बड़े बाजार हैं. 

डिफेंस लैब रोड

4/5
डिफेंस लैब रोड

जोधपुर का दूसरा पॉश इलाका डिफेंस लैब रोड है, जो रतनदा क्षेत्र में है. यहां पर कई सारे प्रमुख स्मारक स्थित हैं और कुलीन परिवारों के घर मौजूद है. इस जगह पर अच्छे जिम, कल्ब, कैफे और रेस्टोरेंट हैं. 

देव नगर

5/5
देव नगर

जोधपुर का तीसरा पॉश इलाका देव नगर है. इस जगह पर लगभग अस्पताल, स्कूल और बाजार स्थित है. यहां बुनियादी सारी सुविधाएं हैं.