राजस्थान में हार्डकोर अपराधियों पर नकेल टाइट करने जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है. एक लाख इनामी बदमाश रोहित गोदारा समेत टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी की गई है.
Trending Photos
Hardcore Criminals of Rajasthan : राजस्थान में हार्डकोर अपराधियों पर नकेल टाइट करने जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है. एक लाख इनामी बदमाश रोहित गोदारा समेत टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी की गई है. जिसमें अनिल मांजू, महिपाल मगरा, पुनाराम समेत कई खतरनाक अपराधी शामिल है.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने टॉप 10 आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया है. यह सभी आरोपी अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे हैं. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति आरोपियों को पकड़वाने के लिए सूचना देगा तो उन्हें घोषित इनाम दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हार्डकोर अपराधियों की सूचना सोशल मीडिया के अलावा व्यक्तिगत सकता है. साथ ही आरोपियों की संपत्ति की सूची तैयार की जा रही है.
1. विशनाराम उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर 25,000/- रूपये
2. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम विश्नोई निवासी प्लॉट न 118 विष्णुनगर, बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जोधपुर 15000/- रूपये
3. सोहनलाल जांगू पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर 15000/- रूपये
4. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम विश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट जोधपुर 10,000/- रूपये
5. कमल डेलु पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी काकड़ा थाना जसरासर जिला बीकानेर 15,000/- रूपये
6. रोहित गोदारा पुत्र संतदास जाति स्वामी निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर 01 लाख (राज्यस्तरीय)
7. श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर 15000/- रूपये
8. महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 15000/- रूपये
9. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर 15000 रुपए
10. पुनाराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी रामनगर पुलिस थाना भोजासर 15000/- रूपये
यह भी पढ़ेंः
तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला