Jodhpur News: दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहे मदन दिलावर, बैठक में अधिकारियों से शहर का लिया फीडबैक

Jodhpur News: जोधपुर जिले में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दो दिन के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की फीडबैक ली.

Jodhpur News: दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहे मदन दिलावर, बैठक में अधिकारियों से शहर का लिया फीडबैक

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. इस दो दिन के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की फीडबैक ली और शहर की समस्याओं के बारे जानकारी लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज जोधपुर दौरे के दूसरे दिन जोधपुर विकास प्राधिकरण के मीटिंग हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राजस्थान में चल रहे हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 10 जुलाई को बजट प्रस्तुत किया था. 

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

उसके बाद वाद विवाद का जवाब देते हुए 16 तारीख को भी कुछ घोषणाएं वित्त मंत्री ने की थी और उसके बाद 29 तारीख को मुख्यमंत्री बिल का जवाब दे रहे थे. तभी कुछ घोषणा की थी और आज हम इसलिए आए हैं राजस्थान सरकार ने बजट में जो घोषणा की है. उनकी जल्दी क्रियान्वित प्रारंभ हो और समय पर काम प्रारंभ हो और समय पर काम पूरा हो. 

इसलिए सभी अधिकारियों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो प्रारंभिक काम है आपका जिला स्तर का उसको तुरंत पूरा करके जो प्रदेश स्तर पर काम होना है उसके लिए प्रस्ताव भेज दें. ताकि आप टेंडर करके और वर्क ऑर्डर देकर के काम प्रारंभ कर सकें. इसलिए सभी अधिकारियों को एक-एक काम के बारे में चर्चा करके सबको निर्देश दिए कि इसमें किसी प्रकार का डिले नहीं होना चाहिए. 

यह हमने सबसे कहा है और मैं आप सब राजस्थानवासियों को बधाई देना चाहता हूं. कल राजस्थान में हरियाली तीज पर पौधारोपण का कार्य था, उसमें राजस्थान भर में 2 करोड़ 55 लाख पौधे 1 दिन में लगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. 

जानकारी के अनुसार एक दिन में पौधा रोपण का लगभग 15 से 20 लाख का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. वहीं इसके साथ ही जिले के प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि आज वृक्षारोपण के अलावा किसी पर चर्चा नहीं करेंगे. मैं दोबारा जब भी आऊंगा आपके हर सवाल का जवाब भी दूंगा. कई ऐसे सवाल थे जिनको जिला प्रभारी मदन दिलावर ने टाल दिए.

Trending news