Jodhpur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका में फर्जी हस्ताक्षर प्रतीत होने पर दिए जांच के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2168011

Jodhpur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका में फर्जी हस्ताक्षर प्रतीत होने पर दिए जांच के निर्देश

Jodhpur News: याचिका में फर्जी हस्ताक्षर प्रतीत होने पर जोधपुर के राजस्थान हाईकोर्ट ने जांच के निर्देश दिए हैं,रजिस्ट्रार न्यायिक को दिए जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश.

 

राजस्थान हाईकोर्ट.

Jodhpur News: जोधपुर के राजस्थान हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए एक याचिका में वकालात नामे एवं याचिका पर फर्जी हस्ताक्षर का अंदेशा होने पर रजिस्ट्रार न्यायिक को निर्देश दिए हैं, कि सभी याचिकाकर्ताओं को बुलाकर उनके हस्ताक्षरों की जांचकर रिपोर्ट पेश करें.जस्टिस दिनेश मेहता की एकलपीठ के समक्ष रणजीत सिंह चौहान सहित 101 याचिकाकर्ताओं ने 01 जुलाई को मिलने वाले वार्षिक ग्रेड पे देने की याचिकाएं पेश की.

वार्षिक ग्रेड पे का भुगतान नहीं किया गया था

 याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने याचिकाए पेश करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता सेवानिवृत हो चुके हैं, लेकिन 01 जुलाई को मिलने वाली वार्षिक ग्रेड पे का भुगतान नही किया गया था. कोर्ट के समक्ष सुनवाई के दौरान संयुक्त याचिकाओं को देखा तो कोर्ट ने पाया कि ना केवल राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों के याचिकाकर्ता भी है और राजस्थान में भी जोधपुर,नागौर,अलवर,जयपुर,बांसवाड़ा से है.

इसका भी उल्लेख याचिका में नहीं है

 कोर्ट ने जब देखा की एक ही वकालातनामा है लेकिन याचिका में कौन किसी विभाग से सेवानिवृत हुआ इसका भी हवाला नहीं दिया. तो कोर्ट ने कहा कि ये संयुक्त याचिका कैसे हो सकती है. अलग-अलग जगह से सब लोग एक साथ कब आए और कौन से विभाग से है, इसका भी उल्लेख याचिका में नहीं है.

 कोर्ट ने कहा कि वकालात नामे पर अधिकांश हस्ताक्षर एक जैसी लिखावट,एक ही कलम और एक ही हाथ से किए हुए प्रतीत हो रहे हैं. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार न्यायिक को कहा कि सभी याचिकाकर्ताओं को कोर्ट समय में 15 अप्रैल 2024 को बुलाया जाए.सभी याचिकाकर्ताओं को बिना दिखाए एक अलग सीट पर हस्ताक्षर करवाकर पूरी रिपोर्ट पेश करें.

 कोर्ट की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता ने कहा कि वे अपनी याचिका विड्रो करना चाहते हैं, तो कोर्ट ने अधिवक्ता की प्रार्थना को खारिज कर दिया.कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है फर्जी हस्ताक्षर लग रहे है तो जांच होगी. कोर्ट ने 23 अप्रैल 2024 को सुनवाई के लिए रखते हुए रजिस्ट्रार न्यायिक से रिपोर्ट मांगी है.

Reporter- Rakesh Kumar Bhardwaj

 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान BJP की दूसरी लिस्ट में महिला प्रत्याशियों की खुल सकती है किस्मत...! 6 नाम तय, 4 पर चल रहा मंथन

 

Trending news