दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट, फिर किया अपहरण, एसयूवी में सवार होकर आए थे बदमाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1148049

दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट, फिर किया अपहरण, एसयूवी में सवार होकर आए थे बदमाश

जोधपुर के फलोदी विधानसभा इलाके में युवक का पिस्टल की नोक पर अपहरण कर मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट

Phalodi: जोधपुर के फलोदी विधानसभा इलाके में युवक का पिस्टल की नोक पर अपहरण कर मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. कलरा निवासी सलीम ने रिपोर्ट देकर बताया कि आज सुबह वह अपने गांव से घरेलू कार्य से फलोदी गया. 

यह भी पढ़ें- Rashifal 10 April 2022: नवमी पर मेष, मिथुन और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जाने अपना राशिफल

इस दौरान मलार रोड पर एक एसयूवी में सवार होकर आए इम्तियाज, मंजूर सहित 4 से 5 लोगों ने उसे जबरन उठाकर एसयूवी गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी को तेज रफ्तार में नागौर चौराहा की तरफ भगा दिया. पूरे रास्ते मे आरोपियों ने ना केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि पिस्टल की नोक पर उससे 45 हजार रुपये की नकदी लूट के साथ जान से मारने की धमकी दी.

इस दौरान आरोपियों की तेज रफ्तार एसयूवी अचानक बीकानेर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गाड़ी से उतर कर भागने लगा तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और बार-बार धमकी देते रहे. यह देख आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जैसे तैसे बीच बचाव कर उसे आरोपियों से छुड़वाया. 

यह भी पढ़ें- रामनवमी पर आज होने वाला RSS का पथ संचलन स्थगित, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रभावित होने का दिया गया हवाला

इसके बाद वह अरोपियों के चंगुल से बचकर मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो भी बना दिया. वहीं, आरोपी खुलेआम पिस्टल हाथ में लेकर यहां घूमते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि बदमाश कितने बेखौफ है. 
Report- Bhawani bhati

Trending news