सिरोही माउंट आबूः कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव के लिए अलाव का ले रहे सहारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1069155

सिरोही माउंट आबूः कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव के लिए अलाव का ले रहे सहारा

सोमवार और मंगलवार के मुकाबले बुधवार 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान में1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को माइनस 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

माउंट आबू में सर्दी रौद्र रूप दिखा रही है, तस्वीर देखकर आप समझ सकते हैं हालात

Sirohi: सोमवार और मंगलवार के मुकाबले बुधवार 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को माइनस 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. यहां पर लगातार 3 दिनों से पारा माइनस में गोते लगा रहा है. सोमवार को माइनस 3 डिग्री मंगलवार को माइनस 3 डिग्री और बुधवार को माइनस 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान माउंट आबू का दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ेंः माउंट आबू में दूसरे दिन पारा माइनस 3 डिग्री रहा, सैलानियों ने उठाया बर्फ का आनंद
निरंतर पड़ रही कड़ाके की ठंड से पर्वतीय पर्यटन स्थल का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो चुका है. जहां यहां पर अलसुबह वाहनों के शीशों सहित घास के मैदानों और अन्य स्थानों पर ओस जम जाती है. माउंट आबू में तेज सर्दी से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं देश भर से आ रहे सेलानी इस सर्दी का मजा ले रहे हैं. माउंट आबू में सर्दी से बचाव के लिए जहां गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है, वहीं दिन में भी अलाव जलाकर पर्यटकों को तापते हुए देखा जा सकता है.

Report: Saket Goyal

Trending news