भंवरी देवी की कहानी, जिसने Mahipal Maderna और Malkhan Singh का सियासी करियर किया खत्म
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1012880

भंवरी देवी की कहानी, जिसने Mahipal Maderna और Malkhan Singh का सियासी करियर किया खत्म

मलखान विश्नोई (Malkhan Vishnoi) को मंत्री बनाने की चाहत में इंदिरा विश्नोई के शातिर दिमाग से उपजी साजिश ने इन दोनों सियासी परिवार को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई करने में कई साल लगेंगे.  

जानिए भंवरी देवी की कहानी.

Jodhpur: जोधपुर का मदेरणा परिवार (Maderna Fmaily) पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) की जाट राजनीति का घराना था, जिनका आदेश इस इलाके के जाटों के लिए कानून होता था. 

खांटी राजनीति के आसरे जोधपुर में लक्ष्मणगढ़ चाडी के इस परिवार ने 7 दशकों तक राजनीति में अपने कायदे स्थापित किए लेकिन एक भंवरी देवी कांड में फंसे महिपाल मदेरणा का करियर खत्म हो गया.  

यह भी पढ़ें- अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन की लड़ाई में कहां खड़ा है भारत ?

 

मलखान विश्नोई (Malkhan Vishnoi) को मंत्री बनाने की चाहत में इंदिरा विश्नोई के शातिर दिमाग से उपजी साजिश ने इन दोनों सियासी परिवार को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई करने में कई साल लगेंगे.  

कैसे भंवरी देवी ने महिपाल मदेरणा को अपने जाल में फंसाया, महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी की दोस्ती कैसे आगे बढ़ी और कैसे इंदिरा विश्नोई ने महिपाल मदेरणा को अपने रास्ते से हटाने के लिए ये पूरी साजिश रची, भंवरी देवी और महिपाल मदेरणा की पूरी कहानी के लिए नीचे दिया वीडियो देखिए. 

 

 

Trending news