Top 10 Rajasthan News: शिक्षा मंत्री ने रेप पीड़िता को दिया इंसाफ, शिक्षा से दूर रखने की कोशिश करने वाले स्कूल की मान्यता रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2200303

Top 10 Rajasthan News: शिक्षा मंत्री ने रेप पीड़िता को दिया इंसाफ, शिक्षा से दूर रखने की कोशिश करने वाले स्कूल की मान्यता रद्द

Top 10 Rajasthan News, 12 April 2024: राजस्थान कांग्रेस कैंपेन कमेटी की आज शाम 6 बजे बैठक होने वाली है. कैंपेन कमेटी चेयरमैन अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बैठक होगी. 

Top 10 Rajasthan News

Top 10 Rajasthan News in hindi, 12 April 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में घमासान मचा हुआ है. मतदान से पहले जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी गुरुवार से राजस्थान में दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, कांग्रेस अपना प्रचार अभियान और तेज करने वाली है. आज कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-

  1. प्रदेश में हीटवेव को देखते हुए चिकित्सा विभाग   ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है. इसी कड़ी में एसीएस शुभ्रा सिंह ने  सभी डीएम को दिए निर्देश दिए है. जिसमें उन्होंने कहा है कि , हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया जाए. इसके साथ ही रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया जाए तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच, दवा एवं उपचार का एक प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार किया जाए. साथ ही अस्पतालों में जांच, दवा औरवं उपचार के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाए. इसके साथ ही जिला औषधि भंडार गृहों, अस्पतालों में दवाओं, जांच किट्स का पर्याप्त स्टॉक रहे. 

  2. अजमेर के एमके एकेडमी स्कूल की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के बाद मान्यता रद्द कर दी गई है.  स्कूल पर अनाचार से पीड़ित छात्रा को परीक्षा न देने का मामला सामने आया था. जिसमें स्कूल ने पीड़िता को शिक्षा से दूर रखने की कोशिश की था.  पीड़िता की शिकायत पर सिक्षा विभाग ने जांच बिठाई थी, जिसमें स्कूल प्रबंधन दोषी  पाया गया.  

  3. दौसा में आज पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. इस दौरान भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर सर्किल तक रोड शो करेंगे. 1300 मीटर लंबा रोड शो तीस मिनट में पूरा करेंगे. रोड शो मार्ग को दोनों तरफ से बेरीकेटेड किया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट किया गया है. जयपुर दिल्ली जाने वाले दिल्ली एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दौसा शहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की निगाह में है.

  4. प्रदेश में तेज अंधड़ की चेतावनी पर RVPN की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. 13 से 15 अप्रैल तक तेज अंधड़, बारिश की चेतावनी को देखते हुए राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है. विद्युत भवन में 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है. आज सुबह से कंट्रोल रूम चालू हो गया है. 15 अप्रैल तक 24 घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा. कहीं विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं हो इसकी निगरानी करेंगे.

  5. ऑर्गन ट्रांसप्लांट के फर्जी एनओसी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले को लेकर ACB मुख्यालय में लगातार आरोपी गिर्राज शर्मा से पूछताछ जारी है. फोर्टिस हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर गिर्राज शर्मा के घर पर सर्च के दौरान कई दस्तावेज मिले. मणिपाल अस्पताल के नाम से जारी NOC सर्टिफिकेट का रिकॉर्ड मिला. गिर्राज पहले मणिपाल अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर का काम करता था. एसीबी गिर्राज के घर से बरामद रिकॉर्ड की जांच में जुटी है. एसीबी द्वारा विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के सीज किए मोबाइल FSL भेजे गए है.

  6. चुनावी समय में भी मदिरा की अवैध बिक्री पर रोक नहीं है. जयपुर में कई जगह आचार संहिता के बावजूद रात 8 बजे बाद शराब बिक्री हो रही है. चौमू कस्बे में मोरीजा पुलिया के पास 8 बजे बाद शराब बिक्री होती है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है. सीकर रोड केडी पैलेस के पास की दुकानों से शराब बिक्री चालू है.

  7. पूर्व सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस कैंपेन कमेटी रणनीति बनाएगी. आज शाम 6 बजे पीसीसी वॉर रूम में कमेटी की बैठक होगी. कैंपेन कमेटी चेयरमैन अशोक गहलोत बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कमेटी के अध्यक्ष अशोक गहलोत, गोविन्द डोटासरा, सचिन पायलट समेत कैंपेन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. 

  8. जयपुर के कांवटिया अस्पताल के गेट पर प्रसव के मामले में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई से नाराज रेजिडेंट ने आज सभी मेडिकल कॉलेजों में दो घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.13 अप्रैल से सभी मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट हड़ताल करेंगे. 

  9. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश कर फिर से SOG रिमांड मांग सकती है. 

  10. दूरस्थ शिक्षा को लेकर लोगों में इग्नू का रुझान बढ़ता जा रहा है. नौकरी व बिजनेस के साथ-साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने या कंप्लीट करने के लिए इग्नू संस्थान की ओर लोग लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान परिपेक्ष में जहां डिग्रियों की खरीद फरोख्त हो रही है. ऐसे में इग्नू आज भी दूरस्थ शिक्षा में विश्वसनीय है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: मरुधरा में पीएम मोदी का दूसरा दिन, आज बाड़मेर प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे सभा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Trending news