2 दिन पहले ही जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में ईसाई पादरी द्वारा कुछ लोगों को धर्मांतरण करने के लिए बुलाने के बाद विश्व हिंदू परिषद में रात को हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने पादरी दंपति को शांति भंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और वीएचपी द्वारा दिए गए मुकदमे में भी पुलिस जांच कर रही है.
Trending Photos
Soorsagar: मुख्यमंत्री के गृह नगर में अब वीएचपी के एक नए फरमान ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. वीएचपी ने कहा है कि पूरे प्रदेश के विधायकों से मिलकर धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
दरअसल, 2 दिन पहले ही जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में ईसाई पादरी द्वारा कुछ लोगों को धर्मांतरण करने के लिए बुलाने के बाद विश्व हिंदू परिषद में रात को हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने पादरी दंपति को शांति भंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और वीएचपी द्वारा दिए गए मुकदमे में भी पुलिस जांच कर रही है.
बुधवार को जोधपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में वीएचपी के पदाधिकारियों ने बताया कि देश के दक्षिण क्षेत्र तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से आये मिशनरी के लोगों द्वारा जोधपुर शहर और आसपास की बस्तियों में तेजी से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है. शहर के बाहरी इलाके कुड़ी बासनी शोभवतो की ढाणी में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों का बहला-फुसलाकर लालच देते हुए विशेष धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.
150 परिवार मिशनरी के संपर्क में
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि कुड़ी क्षेत्र के 15 परिवार से विहिप ने सम्पर्क कर जानकारी ली तो सामने आया कि लगभग 150 परिवार मिशनरी के संपर्क में हैं और जल्द ही सभी धर्मांतरित होने की संभावना है. हर रविवार को सेवा बस्तियों से लोगों को बसों में ले जाकर चर्चों में प्रलोभन देकर धर्मांतरण का लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर के बाहरी क्षेत्रो में दक्षिण भारत से आये मिशनरी के लोगो पर सीआईडी की नजर रहे ऐसा प्रयास होना चाहिए. वहीं, रविवार को विशेष तौर से कच्ची बस्ती में प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जाए.
5 जून रविवार से विहिप चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का अभियान
विहिप का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही सम्पूर्ण राजस्थान में विधायकों से मिलकर धर्मांतरण पर प्रभावी कड़ा कानून बनाने की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही राजस्थान सरकार को जल्द कानून बनाने को लेकर दबाव बनाएगा. जैसे अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, हिमाचल उत्तराखंड गुजरात मे कानून बना हुआ है. उसी प्रकार राजस्थान में भी बनाया जाए. वहीं, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हर शनिवार रविवार सेवा बस्ती में जन जागरण का कार्य संतों को साथ लेकर किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी 5 जून रविवार से विहिप चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का अभियान भी चलाएगा. प्रेस वार्ता में प्रांत कोषाध्यक्ष पंकज भंडारी, बजरंग दल संयोजक तरुण सोतवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने ही ससुराल में डाला डाका, पुलिस ने पूछे इतने सवाल खुद उगली सच्चाई