Zodiac Sign : वो राशियां जो खुद के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं और जरूरत पर दोस्त भी बना लेती है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2322057

Zodiac Sign : वो राशियां जो खुद के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं और जरूरत पर दोस्त भी बना लेती है

Zodiac Sign : हर राशि का व्यवहार उसके स्वामी ग्रह पर निर्भर करता है. जैसा स्वामी ग्रह होगा राशि के जातक का व्यवहार भी वैसा ही होगा.हालांकि समय- समय पर ग्रहों के राशि-नक्षत्र परिवर्तन और युति बदलने से बदले हालातों में जातक के व्यवहार में परिवर्तन होते हैं. 

Astrology 3 selfish zodiac signs who make friends when needed

Zodiac Sign : हर राशि का व्यवहार उसके स्वामी ग्रह पर निर्भर करता है. जैसा स्वामी ग्रह होगा राशि के जातक का व्यवहार भी वैसा ही होगा.हालांकि समय- समय पर ग्रहों के राशि-नक्षत्र परिवर्तन और युति बदलने से बदले हालातों में जातक के व्यवहार में परिवर्तन होते हैं. 

लेकिन ये निश्चित है कि किसी राशि के जातक का मूल स्वभाव क्या होगा यानि की कुंडली में ही हर जातक की पर्सनालिटी तय होती है. तो चलिए बताते हैं आपको 12 राशियों के स्वभाव या पर्सनालिटी के बारे में जिनको जाकर कर अपनी कमियों को आप सुधार सकते हैं और खूबियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

मेष
ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे मेष राशि वाले एक बार अपना मन बना लेने के बाद हासिल नहीं कर सकते हो. लेकिन परेशानी की बात ये है कि मेष राशि वाले किसी पर भरोसा नहीं करते हैं. जो अंत में आत्मविश्वास को तोड़ने का काम करता है.

वृषभ
वफादार लेकिन जिद्दी स्वभाव वाले इस राशि के लोग अपने लोगों का संकट में साथ नहीं छोड़ते हैं. इन लोगों की परेशानी इनका जिद्दी रवैय्या है जो किसी भी हालत में कम नहीं होता है. 

मिथुन
किसी हालात से निपटने की ताकत रखने वाले इस राशि के लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं, लेकिन अगर किसी के प्रति द्वेष पाल लिया तो पूरी जिदंगी ये साथ ही रहता है, माफ करने की गुंजाइश ना के बराबर होती है.

कर्क
वफादार, भावुक और कम बोलने वाले इस राशि के लोग बेहद कम दोस्त बनाते हैं, लेकिन जो बनते हैं वो जिदंगी भर के लिए होते हैं. लेकिन परेशानी ये हैं अपने दिल की बात किसी से नहीं करते हैं.

सिंह
आत्मविश्वास से भरे हुए इस राशि के लोगों को अपनी बात सर्वोपरी लग सकती है और ऐसे हालात में ये कई बार दूसरों की भावनाओं को नजरअंदाज कर सकते हैं.

कन्या
मेहनती और सलीके से काम करने वाले इस राशि के लोग खुद को कम आंकते हैं, ये लोग दूसरों की तुलना में खुद के प्रति ज्यादा कटोर रवैय्या रखते हैं.

तुला
दूसरों के दर्द को अपना समझने वाले इस राशि के लोग बहुत साफ दिल के होते हैं. वो बात अलग है कि वाद विवाद की स्थिति में आप इन लोगों का पक्ष कभी जान नहीं पाएंगे. क्योंकि ये सबके प्रति एक सा रवैय्या दिखाते हैं.

वृश्चिक
बेहद उग्र और तीव्र व्यक्त्तिव वाले इस राशि के लोग जब किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो उसकी खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जैसे कि इनसे अच्छा दोस्त या पार्टनर हो ही नहीं सकता है.

धनु
बातों से लोगों को मोहित करने की क्षमता रखने वाले इस राशि के लोग बड़े बड़े सपने देखते हैं. कभी कभी सारे सपनों को पूरा कर पाना मुमकिन नहीं होता है.

मकर
अपने लक्ष्य को लेकर समर्पित और हर किसी को माफ करने की क्षमता इन लोगों में गजब की होती है. हालांकि सामाजिक व्यवहारिता की कमी के चलते ये किसी की तारीफ नहीं कर पाते हैं.

कुंभ 
दार्शनिक और अपने आस पास की दुनिया बदलने की बड़ी योजनाओं को बनाने वाले इस राशि के लोग दूसरों के साथ सामाजिक संबंध स्थापित नहीं कर पाते हैं ये लोग बेहद एकांतप्रिय होते हैं.

मीन
ये लोग बेहद संवेदनशील होते हैं और जरा सी बात पर नाराज हो सकते हैं. काफी मूडी मीन राशि वाले लोग कल्पनाशील होते हैं.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news