Astrology : बुद्धि के कारक ग्रह बुध, जिस किसी जातक की कुंडली में शुभता लाते हैं. उसमें फैसले लेने की क्षमता दूसरों से ज्यादा होती है. ऐसे लोग चतुर होते हैं और जानते हैं. कब क्या बोलना है. आपनी इसी काबलियत के चलते ये लोग कामयाबी पाते हैं.
Trending Photos
Astrology : जब बुध अस्त होते हैं तो अपने स्वभाव की हानि करते है. किसी ग्रह का अस्त होने का अर्थ उसका सूर्य के पास होने से हैं. जहां उसका स्वभाव और प्रभाव सब निश्तेज हो जाता है. और बुध की शक्ति कम हो जाती है. अभी बुध अस्त अवस्था में हैं.
बुद्धि के कारक ग्रह बुध, जिस किसी जातक की कुंडली में शुभता लाते हैं. उसमें फैसले लेने की क्षमता दूसरों से ज्यादा होती है. ऐसे लोग चतुर होते हैं और जानते हैं. कब क्या बोलना है. आपनी इसी काबलियत के चलते ये लोग कामयाबी पाते हैं.
10 मई को बुध 12 बजकर 53 मिनट पर उदय हो रहे हैं. जिससे कई राशियों के लिए बुरा वक्त शुरू होगा. इस समय में आपको विशेष सावधानी की सलाह दी जाती है. सबसे पहले बाद मेष राशि वाले जातकों की.
मेष राशि
आपकी राशि में ही बुध का उदय होगा और बहुत मेहनत कराएगा. आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा असर पड़ेगा. ये वक्त खर्च बढ़ाने वाला होगा और बचत भी खर्च हो सकती है. परिवार में लड़ाई झगड़ा भी इस दौरान हो सकता है. जितना हो सकें. चुप रहे और बोलना हो भी तो सोच समझकर ही कुछ कहें. आपको अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है.
वृषभ राशि
11वें भाव में बुध उदय होगा जिससे परिवार में झगड़े और विवाद की स्थिति बनेगी. आर्थिक कमजोरी महसूस करेंगे. मानसिक तनाव का सामना करना होगा. सेहत बिगड़ सकती है. लव लाइफ में झगड़े होंगे. रिश्तों दरार आ सकती है. आपकी बोली ही विवाद की वजह बनेगी.
कर्क राशि
10वें भाव में बुध उदय परेशानी का सबब होगा. नौकरी और बिजनेस में परेशानी का सामना करना होगा. करियर में बड़ा परिवर्तन होगा जो परेशान करने वाला रहेगा. कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. लव लाइफ में परेशानी हो सकती है. आपका गुस्सा आपके बनते काम बिगाड़ देगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)