शनि के साथ मंगल बना रहे दुर्लभ संयोग, 30 साल बाद चमकाने आ रहे इन राशियों की किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2091080

शनि के साथ मंगल बना रहे दुर्लभ संयोग, 30 साल बाद चमकाने आ रहे इन राशियों की किस्मत

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की युति शुभ या अशुभ प्रभाव डालने वाली होती है. बात अगर शनिदेव की हो तो ये प्रभाव ज्यादा देखते हैं. जल्द ही शनि मंगल के साथ मिलकर युति बना रहे हैं, जो कि मार्च में इन राशियों का बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए काफी होगा.

मंगल और शनि की युति का प्रभाव

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की युति शुभ या अशुभ प्रभाव डालने वाली होती है. बात अगर शनिदेव की हो तो ये प्रभाव ज्यादा देखते हैं. जल्द ही शनि मंगल के साथ मिलकर युति बना रहे हैं, जो कि मार्च में इन राशियों का बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए काफी होगा.

न्यायप्रिय शनिदेव और ग्रहों के सेनापति मंगल जब साथ आएंगे तो अचानक धनलाभ, पर्सनालिटी में निखार के साथ ही आय के नए स्त्रोत इन राशियों के लिए बनने लगेंगे. चलिए बताते हैं. ये कौन सी राशियां हैं, जो फायदे में रहने वाली हैं. सबसे पहले बात करते हैं मकर राशि वालों की-

मकर
मंगल और शनि की युति मकर राशिवालों के लिए लाभदायक रहेगी. कुंडली के धन और वाणी स्थान पर बन रही ये युति आपको धन प्राप्ति करा देगी. अगर आप सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं तो फिर आपके सारे काम पूरे होंगे और निवेश से आपको आर्थिक मजबूती मिलेगी. कई पैसा अटका है तो वो भी मिल सकता है. आय के नए स्त्रोत भी बन सकते हैं साथ ही आपकी पर्सनालिटी में आया निखार आपको लोगों के बीच फेसम करेगा. 

7 फरवरी 2024 बुध अस्त, इन राशियों के लिए एक महीना मुश्किल भरा

मेष
मंगल और शनि की युति से आपकी आय बढ़ेगी और लाभ के स्थान पर शुभ युति के बनने से बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. बच्चों के भविष्य के लिए कोई निवेश आप कर सकते हैं. जो आपके फायदा देगा. आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा और पुराने किए गये निवेश लाभ देंगे 

तुला
मंगल और शनि की युत से आपके 5वें भाव पर असर होगा. संतान की तरक्की और गुड न्यूज मिलेगी. कोई काम जो सालों से अटका हो वो भी पूरा हो जाएगा. नौकरी करते हैं तो बॉस की आंखों का तारा बन सकते हैं, आपके सहकर्मी भी आपकी तारीफ करेंगे. वहीं इस समय प्रेम संबंध में सफलता मिल सकती है.

 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news