Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद स्थान बदलता है और उदय या अस्त होता है. 7 फरवरी 2024 को बुध अस्त होने वाले हैं. ये समय कुछ राशियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. इन राशियों को 11 मार्च 2024 तक संभलकर रहने की जरूरत है.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद स्थान बदलता है और उदय या अस्त होता है. 7 फरवरी 2024 को बुध अस्त होने वाले हैं. ये समय कुछ राशियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. इन राशियों को 11 मार्च 2024 तक संभलकर रहने की जरूरत है.
7 फरवरी 2024 को सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर बुध ग्रह , मकर राशि में अस्त हो जाएंगे. ये स्थिति 11 मार्च शाम 7 बजकर 17 मिनट तक बनी रहेगी. इस दौरान तीन राशियों के लोगों को सतर्कता दिखाने की जरूरत होगी. चलिए जानते हैं ये कौन सी राशियां है, जिन्हें संभलना जरूरी है.
मेष
बुध अस्त होना आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
कई कामों को करने के दौरान आपको परेशानी होगी.
ऑफिस में भी संभलकर रहें, प्रमोशन लेट हो सकता है.
धनहानि की आंशका है किसी को उधार ना दें.
बिजनेस करते हैं तो घाटा हो सकता है.
मिथुन
बुध के अस्त होने से आपके परिवार में कुछ परेशानी आ सकती है.
बिजनेस पार्टनरशिप में है तो धोखा हो सकता है, संभलकर रहें.
ऑफिस में काम में मन नहीं लगेगा, खुद को बंधा महसूस कर सकते हैं.
काम का दबाव तनाव पैदा कर सकता है.
धन हानि हो सकती है, बचत को बचा कर रखें.
सिंह
बुध का अस्त होना आपके लिए धनहानि का कारण बन सकता है.
कोई भी निवेश इस समयान्तराल पर ना करें.
हालांकि नौकरी में विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
आपके काम की सराहना किसी और को मिल सकती है.
किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)