शनि और गुरु मिलकर बना रहे साल 2024 को इन राशियों का गोल्डन पीरियड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1888117

शनि और गुरु मिलकर बना रहे साल 2024 को इन राशियों का गोल्डन पीरियड

Horoscope 2024 : वैदिक ज्योतिष में शनि और गुरु को विशेष स्थान प्राप्त है. शनि जहां कर्म प्रधान ग्रह है तो वहीं गुरु ग्रहों के राजा हैं. ये दोनों ही ग्रह मिलकर आने वाले साल यानि की 2024 को इन राशियों के बेहतर बनाने में लगे हैं. शनि और गुरु की ये युति इन राशियों के जातकों के लिए साल 2024 स्वर्णिम समय बना सकती है.

शनि और गुरु मिलकर बना रहे साल 2024 को इन राशियों का गोल्डन पीरियड

Horoscope 2024 : वैदिक ज्योतिष में शनि और गुरु को विशेष स्थान प्राप्त है. शनि जहां कर्म प्रधान ग्रह है तो वहीं गुरु ग्रहों के राजा हैं. ये दोनों ही ग्रह मिलकर आने वाले साल यानि की 2024 को इन राशियों के बेहतर बनाने में लगे हैं. शनि और गुरु की ये युति इन राशियों के जातकों के लिए साल 2024 स्वर्णिम समय बना सकती है. 

ये भी पढ़ें :बाबा रामदेव की 4 पौराणिक कहानियां, हर एक में रामसापीर के चमत्कार

वृष राशि
लग्न भाव में गुरु और 10वें भाव में शनि के होने से आपके लिए साल 2024 खुशनुमा होगा. आपका आत्मविश्वास ऊंचाई पर होगा और पर्सनालिटी निखरकर सामने आएगी. ऐसे काम जो बरसों से अटके हुए थे वो दुबारा बनने लगेंगे. आप अगर बिजनेस करते हैं तो ये समय शुभ रहेगा और नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन मिलेगा. आगे बढ़ने के कई मौके आपके हाथ लगेंगे तो ऐसे में इन सुनहरे मौकों को हाथों ने ना जानें दें.

सिंह राशि
गुरु ग्रह आपके 10वें भाव में और शनि 7वें भाव में रहेंगे और आपकी आय में वृद्धि करेंगे. ऑफिस में आपको सराहा जाएगा काम की तारीफ होगी. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आपकी पुरानी कोई इच्छा पूरी होगी. पार्टनरशिप में किए गये काम में आपको सफलता मिल सकती है. आपको शादी का प्रस्ताव भी मिल सकता है. अगर आपके पास नौकरी नहीं है तो ये समय बढ़िया नौकरी हाथ लग सकती है.

मकर राशि
शनि के धन स्थान पर होने और गुरु के 5वें भाव में होने से आपको अचानक धन और संतान की तरफ से खुशखबरी मिलेगी. प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिल सकती है. ये समय छात्रों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है. अगर किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन का मन था तो ये समय शुभ रहेगा. किसी प्रतियोगी परीक्षा में भी आप पास हो सकते हैं. 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news