Astrology : वैदिक ज्योतिष में समय-समय पर ग्रहों की चाल में परिवर्तन और युतियों का निर्माण होता रहता है. ऐसी ही एक युति बनेगी फरवरी 2024 के अंत में जब सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण कर देंगे. शक्ति-साहस और ऊर्जा के ग्रह सूर्य जो जातक को मान सम्मान और बुद्धि देते हैं. और उच्च ज्ञान और बुद्धि के ही कारक बुध देव जब एक साथ आएंगे, तो ये समय कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ होगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में समय-समय पर ग्रहों की चाल में परिवर्तन और युतियों का निर्माण होता रहता है. ऐसी ही एक युति बनेगी फरवरी 2024 के अंत में जब सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण कर देंगे. शक्ति-साहस और ऊर्जा के ग्रह सूर्य जो जातक को मान सम्मान और बुद्धि देते हैं. और उच्च ज्ञान और बुद्धि के ही कारक बुध देव जब एक साथ आएंगे, तो ये समय कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ होगा.
वृषभ
आपके 10वें भाव में बुधादित्य योग बनेगा जो कि करियर में ग्रोथ और प्रमोशन लेकर आएगा.
आप अच्छी आर्थिक स्थिति में होंगे और धन की बचत भी कर पाएंगे.
आपको वाणी सबको प्रभावित करने वाली रहेगी.
नौकरीपेशा हैं तो नई नौकरी भी लग सकती है.
आपकी सेहत में सुधार होगा और पुरानी बीमारियों का अंत होगा.
मिथुन
आपके 9वें भाव में बुधादित्य योग बनेगा, जिसका आर्थिक लाभ आपको मिलेगा.
नई नौकरी के अच्छे ऑफर आपके हाथ लगेंगे.
आपकी वित्तीय स्तिथि में सुधार दिखेगा और बचत भी अच्छी होगा.
बिजनेस करते हैं तो ये समय बड़ी डील हाथ लगने का हो सकता है.
वृश्चिक
4वें भाव में बना बुधादित्य योग आपको वैवाहिक सुख देने आ रहा है.
अगर नया घर या नयी कार लेने का मन है तो ये इच्छा पूरी हो सकती है.
उच्च अधिकारियों से जान पहचान बढ़ेगी.
ऑफिस में सीनियर्स का साथ और सहयोग मिलेगा.
धनु
3 भाव में बुधादित्य योग आपको कई गुड न्यूज देगा.
भाग्य का साथ मिलेगा और काम सफल होंगे.
करियर को लेकर आप भाग्यशाली रहेंगे.
पिता और गुरुजनों का सहयोग मिलेगा
बुरे से बुरा समय भी आप आसानी से निकाल पाएंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)