Astrology : हर एक राशि से जुड़ा एक ग्रह है और हर ग्रह का अपना स्वभाव होता है. ये स्वभाव राशि के जातक को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. किसी जायक की पर्सनालिटी कैसी होगी ये निर्भर करता है इस बार पर की उसकी राशि क्या है.
Trending Photos
Astrology : हर एक राशि से जुड़ा एक ग्रह है और हर ग्रह का अपना स्वभाव होता है. ये स्वभाव राशि के जातक को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. किसी जायक की पर्सनालिटी कैसी होगी ये निर्भर करता है इस बार पर की उसकी राशि क्या है.
आपने अपने आस पास ही ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो कठिन परिस्थिति आने पर घबरा जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो कैसे भी हालात हों हमेशा मुस्कुराते हुए ही दिखते हैं.
ये फर्क राशि के स्वामी ग्रह से आता है. चलिए आपको मिलवाते हैं, उन राशियों से जो सबसे पॉवरफुल कही जा सकती हैं, क्योंकि ये समस्या से घबराते नहीं बल्कि उनका डट कर मुकाबला करते हैं.
मेष
इस राशि का स्वामी मंगल है. जो कि साहस, वीरता और निडरता का कारक है. इस राशि के जातक का अगर आचरण अच्छा है. और वो हनुमानजी की पूजा करता है तो फिर इन्हे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इन लोगों में लीटरशिप की काबलियत होती है, भाग्य के धनी ये लोग बहुत मेहनत करने वाले होते हैं.
ये भी पढ़ें :शनि के साथ चंद्रमा आ रहे, तीन राशियों को करने परेशान, हो जाएं सावधान
वृश्चिक
इस राशि का भी स्वामी मंगल ही है. जो गजब के आत्मविश्वास को देने वाले हैं. साहसी और निडर इस राशि के लोग तेज दिमाग और मेहनती भी होते हैं और जो ठान लेते हैं. हासिल करके रहते हैं. ये राशि 12 राशियों में ज्यादा भाग्यशाली है. जीवन में ये लोग रिस्क लेने से गुरेज नहीं करते हैं. जो इनको पॉवरफुल बनाता है.
मकर
शनि ग्रह की राशि मकर पर शनिदेव की कृपा रहती है. ये वो राशि है जो खुद के दम पर भाग्य को जगा सकती है. लेकिन इन लोगों के दिमाग को समझना मुश्किल होता है. कॉन्फिडेंस से भरे ये लोग गजब की नेतृत्व क्षमता रखते हैं और मेहनत के बल पर ही आगे जाना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें : Palmistry : हथेली की ये रेखा बताती है, आपका चरित्र
कुंभ
ये राशि भी शनि देव की राशि है. ऐसे में ये लोग साहसी और कॉन्फिडेंट तो होते हैं, लेकिन ज्यादातर समय भावुकता में या फिर किसी से हार जाने पर बेचैन होकर गलत फैसले करते हैं. इसलिए इनको चाहिए की मेहनत का साथ ना छोड़े वो ही सफलात दिलाती है. प्लानिंग में मास्टर ये इस राशि के जातक अच्छी लीडरशिप क्वालिटी के साथ पैदा होते हैं.