हथेली की ये रेखा बताती है, आपका चरित्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1824115

हथेली की ये रेखा बताती है, आपका चरित्र

Palmistry : हाथों की लकीरें ना सिर्फ जातक का भविष्य बताती हैं, बल्कि ये किसी के चरित्र को भी उजागर कर सकती हैं. आपके सामने बैठा शख्स देखने में कितना भी भोला क्यों ना हो, लेकिन अगर उसका मन मैला है, तो फिर उसकी हथेली ये बता ही देंगी. चलिए समझाते हैं कैसे -

हथेली की ये रेखा बताती है, आपका चरित्र

Palmistry : हाथों की लकीरें ना सिर्फ जातक का भविष्य बताती हैं, बल्कि ये किसी के चरित्र को भी उजागर कर सकती हैं. आपके सामने बैठा शख्स देखने में कितना भी भोला क्यों ना हो, लेकिन अगर उसका मन मैला है, तो फिर उसकी हथेली ये बता ही देंगी. चलिए समझाते हैं कैसे -

जंजीरनुमा विवाह रेखा 
अगर हथेली में विवाह रेखा जंजीरनुमा हो तो ऐसे लोग एक से ज्यादा रिलेशन में रहते हैं.  ऐसे लोगों से रिश्ता थोड़ा संभलकर ही जोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और क्रूर भी हो सकते हैं. लेकिन वहीं अगर गुरु पर्वत ऊंचा रहे और मस्तिष्क रेखा स्पष्ट हो जाएं तो ऐसे जातक पनी भावनाओं को नियंत्रित करके मर्यादित जीवन जीने ही होते हैं.

मस्तिष्क रेखा या ब्रेन लाइन
तर्जनी और अंगूठे के बीच से होकर छोटी उंगली तक जाने वाली ये रेखा अगर लंबी है तो ऐसे जातकों की मैमोरी बढ़िया होती है. ये लोग कोई काम करने से पहले 100 बार सोचते हैं. बहुत साहसी और सफल ऐसे लोग आमतौर पर स्वार्थी होते हैं. अगर हथेली पर मस्तिषक रेखा से जुड़ी कोई शाखा, हृदय रेखा को काटकर बुध पर्वत तक चली जाए तो ऐसे जातक के मन में काम भावना बहुत तीव्र होती है. ये लोग विपरित लिंग के प्रति बहुत अधिक आकर्षित रहते हैं. रिलेशनशिप में किसी की नहीं मानते हैं.

जीवन रेखा या लाइफ लाइन
ये रेखा हथेली की तर्जनी रेखा से होते हुए अंगूठे के बीच देखी जाती है. लंबी जीवन रेखा सेहत और लंबी उम्र को दर्शाती है. वहीं छोटी जीवन रेखा सेहत से जुड़ी परेशानी को बताती है. अगर ये रेखा गहरे हो तो जिंदगी आसानी से कटेगी और अगर हल्की हो तो जीवन में रिस्क लेने के मौके कम ही मिलेंगे. जिन लोगों की लाइफ लाइन दो होती हैं वो बहुत सकारात्मक होते हैं.

ह्रदय रेखा या हार्ट लाइन
ये रेखा तर्जनी से छोटी उंगली के बीच होती है. अगर किसी जातक की हार्ट लाइन लंबी है तो वो खुले विचारों वाला होता है. ये रेखा अगर ज्यादा लंबी हो और फिर हथेली के दोनों किनारों तक पहुंच जाएं तो ऐसा जातक, जीवनसाथी पर निर्भर रहने वाला होता है. वहीं अगर ये रेखा छोटी हैं तो ऐसा जातक खुद से प्यार करने वाला होता है. ऐसे लोग सिर्फ खुद के बारे में सोचते हैं, और खुद के फायदे के लिए दूसरों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : सबसे पॉवरफुल राशियां, जो कभी नहीं डरती 

 

Trending news