Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1685176
photoDetails1rajasthan

क्या अशोक गहलोत की कुंडली में फिर बन गया है राजयोग !

कहते हैं भाग्य का लिखा कोई नहीं मिटा सकता है. ये बात आम आदमी पर भी लागू होती है और खास पर भी. हांलाकि इसे मानना या नहीं मानना आपके खुद के विवेक पर हैं. राजस्थान में चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. किसके सितारे बुलंद हैं और किसको मुंह की खानी पड़ सकती है. एक ज्योतिष की नजर से देखें तो तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखती है.

48 घंटे बाद इन राशियों पर बुरे समय का साया, रहें सभंलकर
 सचिन पायलट को सूर्य और शनि से मिली लोकप्रियता, 2025 में चमकेगा सितारा

 

 

अशोक गहलोत की कुंडली

1/5
अशोक गहलोत की कुंडली

सबसे पहले बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की. अशोक गहलोत मिथुन लग्न में जन्मे हैं. जिसका स्वामी ग्रह गुरु हैं. स्वभाव में इस लग्न के लोग साहसी, शक्तिशाली, मेहनती और चपल बुद्धि के स्वामी होते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत का मूलांक 3 और भाग्यांक 6 है.

अशोक गहलोत की कुंडली में सूर्य

2/5
अशोक गहलोत की कुंडली में सूर्य

कुंडली में सूर्य की उच्च स्थिति के चलते मुख्यमंत्री हर परेशानी का सामना आसानी से कर पाते हैं. लेकिन गुरु और राहु फिलहाल कार्यक्षेत्र में चुनौती लेकर आए हैं.

अशोक गहलोत की कुंडली में राजयोग

3/5
अशोक गहलोत की कुंडली में राजयोग

कुंडली के अनुसार दो महीने बाद यानि की अगस्त और सितंबर में सेहत को लेकर ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होगी. वहीं अक्टूबर-नवंबर में चुनौतियां फिर से सामने आएंगी. लेकिन राहु-केतु के राजयोग बनाने से सभी संकट कट जाएंगे. वसुंधरा राजे की कुंडली में शत्रुहंता राजयोग, लाखों में एक होती हैं ऐसी कुंडली  

अशोक गहलोत की कुंडली राहु की महादशा

4/5
अशोक गहलोत की कुंडली राहु की महादशा

कुंडली में राहु की महादशा और गुरु की अंतरदशा दिसंबर में समाप्त होगी. इस दौरान कोई विरोधी परेशान नहीं कर सकेगा. राहु केतु चुनावों में सफलता के संकेत दे रहे हैं और प्रतिष्ठा भी बनी रहने की संभावना है. 

एक दिन बाद बुध उदय से रूपयों से नहाएंगे इन राशियों के लोग  

अशोक गहलोत की कुंडली प्रबल गज केसरी योग

5/5
अशोक गहलोत की कुंडली प्रबल गज केसरी योग

कुंडली में प्रबल गज केसरी योग होने से कांग्रेस पार्टी में उच्च स्थान हमेशा रहेगा. आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के योग बहुत अच्छे हैं.  (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)