Karauli में देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती, PM मोदी भी होंगे शामिल, गुर्जर वोटों पर साध सकते निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544581

Karauli में देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती, PM मोदी भी होंगे शामिल, गुर्जर वोटों पर साध सकते निशाना

राजस्थान में  28 जनवरी को 1111वें जन्मोत्सव पर मालासेरी गांव में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने करौली में भाजपाइयों को पीले चावल और देव नारायण मंदिर की मिट्टी सौंपी. 

Karauli में देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती, PM मोदी भी होंगे शामिल, गुर्जर वोटों पर साध सकते निशाना

Karauli News: 1111वीं देवनारायण जयंती के अवसर पर मालासेरी गांव में होने वाले कार्यक्रम के लिए बीजेपी द्वारा जिले में पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया जा रहा है. इस दौरान पीले चावल के साथ मालासेरी गांव की पवित्र मिट्टी भी घर-घर बांटी जा रही है. पीले चावल और मिट्टी बांट कर अधिक से अधिक लोगों से देवनारायण जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है.

गौरतलब है कि 28 जनवरी को 1111वें जन्मोत्सव पर मालासेरी गांव में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने करौली में भाजपाइयों को पीले चावल और देव नारायण मंदिर की मिट्टी सौंपी. 

यह भी पढे़ं- घरों की साफ-चमकदार फर्श बन रही बर्बादी की वजह! कंगाल होने से पहले हो जाएं सतर्क

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव अशोक सिंह धाबाई ने बताया कि टीम बनाकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पीले चावल और पवित्र मिट्टी बांटकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भगवान किसी जाति वर्ग से बंधे नहीं होते. वो सभी समुदाय, जाति और वर्ग के होते हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. 

क्या गुर्जर वोटों पर पीएम मोदी साधेंगे निशाना
गुर्जर वोटों को साधने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देवनारायण कॉरिडोर का शुभारंभ करने के सवाल पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम पूर्व में भी काशी विश्वनाथ सहित कई स्थानों पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री सभी जाति समुदाय और धर्मों को समानता के साथ देखते हैं और इसी मंशा से देवनारायण जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं. 

क्या पायलट का तैयार किया जा रहा विकल्प
इस दौरान पत्रकारों ने बेढम से पूछा कि क्या सचिन पायलट का विकल्प तैयार करने के लिए जन्मोत्सव समारोह का सहारा लिया जा रहा. बेढम ने कहा कि ये पूरी तरह धार्मिक कार्यक्रम है. मंदिर महंत ने सभी लोगों से शामिल होने की अपील की थी. भगवान देवनारायण का कमल के फूल से जन्म हुआ है. देवनारायण को माली मालासेरी क्षेत्र में सभी समुदाय जाति के लोग पूजते हैं. महंत के आह्वान पर प्रधानमंत्री जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं.

 

Trending news