राजस्थान न्यूज: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा करौली पहुंची. भाजपा ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा. मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आम सभा आयोजित की गई.
Trending Photos
करौली: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा तीसरे दिन करौली विधानसभा पहुंची. जहां परिवर्तन संकल्प यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. परिवर्तन यात्रा करौली में आम सभा के बाद धौलपुर जिले के लिए रवाना हो गई. इससे पूर्व परिवर्तन यात्रा में हिंडौन सिटी में प्रेस वार्ता आयोजित हुई. प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
परिवर्तन संकल्प यात्रा के हिंडौन से करौली पहुंचने के दौरान रास्ते में दर्जनों स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. परिवर्तन यात्रा के करौली पहुंचने पर मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने राज्य सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. पूरे देश में सबसे अधिक महिला अपराध राजस्थान में है. फिर भी राजस्थान कांग्रेस सरकार मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक बड़ी नेता अन्य राज्यों में कहती हैं की लड़की हूं और लड़ सकती हूं. लेकिन राजस्थान में महिला अत्याचारों पर उनकी आवाज नहीं निकलती. उन्होंने कहा कि उन नेताओं को राजस्थान आकर पीड़ितों से मुलाकात करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस के कई विधायक भी अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं फ्री की घोषणाओं को करने से नहीं चूकते. आम जन को फ्री में राशन, कभी मोबाइल, तो बिजली, पानी फ्री देने की घोषणाएं तो करते है. लेकिन वायदे पूरे नहीं करते. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट कई बार सत्ता हस्तांतरण की बात करते हैं. लेकिन गहलोत किसी कांग्रेसी को सत्ता हस्तांतरित नहीं करेंगे. गहलोत ने पक्का निर्णय कर लिया है कि वो सत्ता को बीजेपी को ही हस्तांतरित करेंगे.
कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही- राजोरिया
इस दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया ने कहा कि जिले मे कानून व्यवस्था फेल है. प्रदेश कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही है और जिले के चारों विधायकों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार की कमियों के कारण प्रदेश की जनता अब सत्ता परिवर्तन के लिए मन बना चुकी है. परिवर्तन यात्रा के करौली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में जेसीबी मशीन पर चढ़कर पुष्प वर्षा की.
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर रहीं मौजूद
परिवर्तन संकल्प यात्रा में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, यात्रा के सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, करौली-धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया, संभाग प्रभारी सोमकांत, अजीत मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा, गंगापुर के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर , कुलदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपाई और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए-
नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय
सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे
Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद