हिंडौन सिटी: सीतापुर में ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, ये लोग हुए मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1307237

हिंडौन सिटी: सीतापुर में ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, ये लोग हुए मौजूद

ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक गांव सीतापुर में आयोजित की गई और बैठक में विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का निर्णय लिया गया.

ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

Hindaun City: ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक गांव सीतापुर में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा समाज के लोगों ने 50 वर्ष पुराने विवाद में समझौता करवाया. कार्यक्रम की शुरुआत अट्ठाईसा ब्राह्मण समाज के संरक्षक जय शिव भारद्वाज और ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की तस्वीर के सामने दीप जलाकर की. 

यह भी पढ़ें- हिंडौन सिंटी: OBC आरक्षण को यथावत रखने की मांग, प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन

साथ ही स्थानीय लोगों ने सभी ब्राह्मण बंधुओं का तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों में डिजिटल निमंत्रण कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाएगी.  बैठक में तय किया गया कि समाज में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर बेटी पक्ष केवल एक सोल लेकर ही आएगा और अन्य लोग नारियल ला सकते हैं. इसी तरह मृत्यु भोज को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने और गणमान्य लोगों द्वारा विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान आगामी दिनों में ब्राह्मण समाज के आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.

बैठक में अट्ठाईसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी, हिंडौन तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा, हिंडौन शहर वासुदेव शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष राम पंडा, चौबीसा अध्यक्ष महेश चंद शर्मा, चौबीसा महामंत्री हरीश चंद्र शर्मा, चौबीसा उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, हुक्मी खेड़ा के पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, रामअवतार शर्मा, राजगिरीस शर्मा, विजय सहारिया, ओमप्रकाश पाराशर भुकरावली, देवकीनंदन जटवाड़ा, शशि शर्मा महू, रमन शर्मा, भरोसी सरपंच, गोविंद शर्मा, परशुराम सेना खैडी हैवत के अध्यक्ष विजय शर्मा सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहें. साथ ही मंच का संचालन अशोक तिवाड़ी महू ने किया.

Reporter: Ashish Chaturvedi

Trending news