Hinduan: महावीरजी में महामस्तकाभिषेक का सीएम अशोक गहलोत ने किया शुभारंभ
Advertisement

Hinduan: महावीरजी में महामस्तकाभिषेक का सीएम अशोक गहलोत ने किया शुभारंभ

Hinduan, Karauli News: करौली के हिण्डौन में दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में महामस्तकाभिषेक व पंच कल्याणक महोत्सव का मुख्यमंत्री ने आगाज किया.  इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव , पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा , करौली विधायक लाखन सिंह , हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव , गंगापुर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. 

महामस्तकाभिषेक का सीएम अशोक गहलोत ने किया शुभारंभ

Hinduan, Karauli News: करौली के हिण्डौन में दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में महामस्तकाभिषेक व पंच कल्याणक महोत्सव का मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महावीरजी हेलीपैड पहुंचने पर संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, कलेक्टर व एसपी ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेलीपैड से महावीर जी मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर के दर्शन कर खुशहाली और समृद्धि की मनौती मांगी.

सीएम मंदिर से दर्शन के बाद महामस्तकाभिषेक महोत्सव कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव , पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा , करौली विधायक लाखन सिंह , हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव , गंगापुर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री बृजेंद्र सिंह, मंत्री रमेश मीणा, मंत्री भजन लाल जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में धार्मिक कार्यक्रम में धर्म तक सीमित रहने की बात कहते हुए, अपना संबोधन दिया. उन्होंने आयोजन समिति द्वारा वृहद स्तर पर किए जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों के लिए राजस्थान सरकार एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार जताया और शुभकामनाएं दी. उन्होंने मंदिर में बनवाई गई प्रतिमाओं की तारीफ की साथ ही मूर्ति निर्माण मे सहयोग करने वालों का आभार जताया. इस दौरान महावीर जी मंदिर स्थित म्यूजियम की भी सराहना की. कार्यक्रम समापन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री महावीर जी हेलीपैड से गंगापुर के लिए रवाना हुए.  

आपको बता दें कि महोत्सव के तहत 24 से 28 नवंबर तक पंचकल्याणक कार्यक्रम होंगे. वहीं 28 नवम्बर से 4 दिसंबर तक महा मस्तकाभिषेक होगा. पंच कल्याण महोत्सव का शुभारंभ सुबह 6 बजे नांदी मंगल, व्रतदान एवं गुरु पादपूजा के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. सुबह 7 बजे घट यात्रा, जुलूस, भूमि शुद्धि एवं 9 बजे इंद्र ध्वज और मंडप उद्घाटन, चित्र अनावरण, दीप ज्योति, मंगल कलश स्थापना हुई. सुबह 9.30 बजे आचार्य निमंत्रण अतिथि अभिनंदन हुआ, जिसके बाद  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण के साथ पंचकल्याणक महोत्सव का आगाज किया.

सुबह शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला रात 8 बजे तक जारी रहेगी. अगले 25 नवम्बर को जन्म कल्याणक 6 जिनाभिषेक, नित्य अर्चना में सुबह तीर्थकर जिन बालक जन्मोत्सव, प्रवचन सभा होगी. सुबह 11 बजे 1008 कलशों जलाभिषेक, दोपहर 2.30 बजे जनकल्याण पूजा व हवन, शाम 6.30 बजे से रात्रि 9.30 तक आरती शास्त्रसभा पालना महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 26 नवंबर को तपकल्याणक कार्यक्रम होगा. इसमें सुबह 5.30 बजे ध्यान और आशीर्वाद सभा, 6.30 बजे जिनाभिषेक नित्य अर्चना, 8.15 बाल क्रीड़ा, 9 बजे प्रवचन, 10 बजे चक्रवर्ती षट्खण्ड विजय यात्रा, दोपहर 1 बजे राज्याभिषेक वैराग्य दर्शन तीर्थकर महाराज गृह त्याग दीक्षा विधि संस्कार तपकल्याणक पूजा व हवन संपन्न होंगे.

सांयकाल में महाआरती महोत्सव शास्त्र सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान महावीर स्वामी की 24 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई है, जो की बिजौलिया पत्थर से बनी है, इसमें कोई जोड़ नहीं है, एक ही शिला से मूर्ति बनाई गई है. इसे बनाने में 6 महीने का समय लगा है, प्रतिमा बनाने में धौलपुर का लाल पत्थर व मकराना के मार्बल का उपयोग किया है. 

Reporter - Ashish Chaturvedi

खबरें और भी हैं...

गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, OBC आरक्षण पर कल हो जाएगा फैसला, साथ ही कही ये बड़ी बात

Bharatpur News: नगर निगम में महापौर की बहन का प्रदर्शन, प्रशासन-पार्षद पर लगाए आरोप

पायलट के बढ़ते कद से जिनको दिक्कत, उनके इशारे पर धमकी दे रहे गुर्जर नेता बैंसला -मंत्री गुढ़ा

Trending news