श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ कजानीपुर के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से जा टकराई, जिसमें बाइक चालक मजदूर की मौत हो गई.
Trending Photos
Hindaun: श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ कजानीपुर के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से जा टकराई, जिसमें बाइक चालक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार उसका चचेरा भाई काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का हिड़ौन चिकित्सालय में उपचार जारी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने लहचौड़ा निवासी अशोक जाटव पुत्र लक्ष्मण जाटव 25 वर्ष को मृत घोषित किया है.
उसका चचेरा भाई प्रेमसिंह घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. इसी के साथ मामले की सूचना श्रीमहावीरजी पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ेंः फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी
श्रीमहावीरजी पुलिस के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हुई. मेडिकल जूरिस्ट रामनरेश कुम्भकार ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
मृतक के बड़े भाई समयसिंह जाटव द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिसमें बताया गया कि अशोक जाटव और प्रेम सिंह दोनों बाइक के द्वारा कजानीपुर गांव के लिए मजदूरी कार्य पर निकले थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. अशोक की मौत हो गई और मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
Reporter- Ashish Chaturvedi
करौली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
घूंघट में छिपी थी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, दिखाया दम तो हिल गया पूरा देश
राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी