करौली में मोदी पर बरसे गहलोत, कहा-BJP धर्म और जाति की राजनीति करती है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1966878

करौली में मोदी पर बरसे गहलोत, कहा-BJP धर्म और जाति की राजनीति करती है

Karauli news:  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव में करौली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को जनसभा को संबोधित करने करौली पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति करती है. 

 

गहलोत का जनसभा को संबोधित

Karauli news:  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव में करौली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को जनसभा को संबोधित करने करौली पहुंचे. करीब 20 मिनट के अपने संक्षिप्त दौरे में मुख्यमंत्री ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति करती है. 

अगर सरकार रिपीट हुई तो इसका फायदा जनता को मिलेगा
सीएम बोले की भाजपा को सबक सिखाने का यह सही मौका है. सीएम ने कहा की कांग्रेस सरकार जनता को अच्छा जीवन यापन करने के लिए सात गारंटी दे रही है.  उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में सरकार रिपीट होती है तो इसका लाभ जनता को मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने पूर्व में भी 500 रुपए सिलेंडर सहित कई योजनाएं लागू की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार वापस रिपीट करो. पिछली सरकार ने पूर्व की योजनाएं बंद कर दी.

मुझे विश्वास है कि जनता मेरे साथ है
 हमारी सरकार ऐसे काम बंद नहीं करती है. सीएम बोले की मै चाहता हूं कि जनता अपने पैरों पर खड़ी हो. इसके लिए अशोक गहलोत खड़ा है. इस मौके पर गहलोत बोले कि कुछ लोग गुर्जर समाज को भड़का रहे हैं, जबकि हमने ही गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था. भाजपा सरकार ने गोलियां चलवाई, लेकिन हमने पांच वर्ष में लाठी चार्ज तक नहीं होने दिया. गहलोत बोले कि मुझे विश्वास है कि 36 कौम मेरे साथ है. 
 
कोरोना के दौरान कामों की चर्चा 
गहलोत बोले कि कोरोना के दौरान हमने ऐतिहासिक काम किया. विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी, ऐसे में विश्वास है कि जनता फिर से आशीर्वाद देकर सरकार रिपिट करेगी. सीएम ने जिले के चारों कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताकर कांग्रेस सरकार को रिपिट करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: CID की नागौर जिले में बड़ी कार्रवाई, 450 लीटर नकली घी किया जब्त

Trending news