अचानक फटा बस का टायर, सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार
Advertisement

अचानक फटा बस का टायर, सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

गुढ़ाचंद्रजी-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित गिदानी की तलाई के पास एक निजी बस का टायर फट कर निकल गया, जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गई.  बस पलटने से उसमें सवार 9 यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए गुढ़ाचंद्रजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अचानक फटा बस का टायर, सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

Todabhim: गुढ़ाचंद्रजी-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित गिदानी की तलाई के पास एक निजी बस का टायर फट कर निकल गया, जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गई.  बस पलटने से उसमें सवार 9 यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए गुढ़ाचंद्रजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची गुढ़ाचंद्रजी पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली. 

नादौती थाने के गुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि एक निजी बस शनिवार रात गंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. बस जैसे ही गुढ़ाचंद्रजी-सिकंदरा मार्ग स्थित गिदानी की तलाई के पास पहुंची. बस का चालक साइड का अगला पहिया फट गया और रिम सहित निकल कर दूर जा गिरा. अगला पहिया निकलने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

वहीं, बस के पलटने से उसमें सवार 9 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और गुढ़चंद्रजी पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए गुढ़ाचंद्रजी-चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया. 

घायलों में सुखदेव पुत्र रामदेव बैरवा उम्र 55 वर्ष निवासी, बृजमोहन पुत्र रामदेव उम्र 24 वर्ष निवासी कैमला, मनोहर पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी गंगापुर सिटी, मोनू पुत्र जसराम उम्र 20 वर्ष निवासी मासलपुर, सीमा पत्नी हुकम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़ अमावरा, देवानंद लखनलाल उम्र 19 निवासी कैमला, देशराज विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुरा, चांदनी पत्नी सुखराम उम्र 35 निवासी नादौती, रेखा पत्नी हंसराज उम्र निवासी गढ़ अमावरा आदि घायल हो गए, जिन्हें गुढ़ाचंद्रजी अस्पताल में उपचार दिया गया. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

यह भी पढ़ें: लोगों के बूते से बाहर हो रहे फल, गर्मी में भूले अनार-आम का स्वाद

Trending news