करौली में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा Kaila Devi Lakhi मेला, मंत्री मीणा ने फर्जी रसीदो से पार्किंग शुल्क वसूली पर जताई नराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1627720

करौली में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा Kaila Devi Lakhi मेला, मंत्री मीणा ने फर्जी रसीदो से पार्किंग शुल्क वसूली पर जताई नराजगी

 Kaila Devi Lakhi fair: करौली में कैलादेवी का लक्खी मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है. मंत्री रमेश मीणा ने अनियमितता को देखते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान मेले में  गंदगी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी. 

करौली में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा Kaila Devi Lakhi मेला, मंत्री मीणा ने फर्जी रसीदो से पार्किंग शुल्क वसूली पर जताई नराजगी

Kaila Devi Lakhi fair: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रविवार को कैलादेवी दौरे पर रहे . मंत्री के जरिए कैलादेवी मेले में किए गए आकस्मिक निरीक्षण में व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई. निरीक्षण मे फर्जी रसीदों से श्रद्धालुओं से वाहन पार्किंग शुल्क वसूली नजर आई. वही मनोरंजन के साधनों के संचालकों के पास अनुमति आदेश नदारद मिले.  मंत्री ने जिला कलक्टर से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में संगम कंपनी के गोदाम में छापेमारी, नक़ली कपड़े के 27 लम्प जब्त, मामला दर्ज

कैलादेवी दौरे पर पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रविवार को कैलादेवी दौरे पर रहे . इस दौरान उन्होंने कैलादेवी मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया . निरीक्षण के दौरान मंत्री ने फर्जी रसीद से पार्किंग शुल्क वसूली का घालमेल पकड़ा . इस दौरान मेला अधिकारी करौली एसडीएम दीपांशु सागवान, कैलादेवी डीएसपी गिर्राज मीणा, थानाधिकारी कैलादेवी की मौजूदगी में करौली पंचायत समिति विकास अधिकारी ने मौके से कई फर्जी रसीद बुक भी बरामद की. इस दौरान  श्रद्धालुओं ने भी  पार्किंग संचालक पर मनमानी राशि वसूलने के आरोप लगाए . 

कार्रवाई के दिए निर्देश 

विकास अधिकारी ने बताया कि जो रसीद बुक मौके से जप्त की गई है.  वह रसीद बुक पंचायत समिति की ओर से जारी नहीं की गई है. इस पर मंत्री ने पार्किंग संचालक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एक खेत मे भी अवैध पार्किंग संचालित नजर आई जिसकी जांच मे फर्जी रसीदों से पार्किंग शुल्क वसूली होना नजर आया. जिस पर कार्रवाई के मंन्त्री ने निर्देश दिए . इस दौरान   गंदगी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी. वही कैलादेवी मे संचालित मनोरंजन के साधन केंद्र स्थलों पर अनुमति आदेश का घालमेल नजर आया .   कैलादेवी दौरे के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने कैला माता के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की मनौती मांगी. 

इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बेरवा, रामसहाय मीणा गुरदह, सुरेश गुर्जर बिंदापुरा, रमेश सरपंच खूबनगर, कैलादेवी कांग्रेस कमेटी  ब्लॉक अध्यक्ष कुंजबिहारी जिंदल, पीसीसी सदस्य सियाराम बैरवा, राधेश्याम माली, मनोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे .

ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: यदि राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तो क्या करते BSTC व B.ED लाखों छात्र, जानें कैसे मिलती रीट में एंट्री

Trending news