Karauli News : गजेंद्र शेखावत ने ERCP पर बहस के लिए CM गहलोत को दी चुनौती, बोले- राजनीति ना करें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1840048

Karauli News : गजेंद्र शेखावत ने ERCP पर बहस के लिए CM गहलोत को दी चुनौती, बोले- राजनीति ना करें

Karauli News : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को ERCP पर खुली बहस करने के लिए चुनौती दी है. उन्होंने के कहा कि राजस्थान सरकार ईआरसीपी पर राजनीतिक कर रही है.

 

Karauli News : गजेंद्र शेखावत ने ERCP पर बहस के लिए CM गहलोत को दी चुनौती, बोले- राजनीति ना करें

Karauli : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को करौली दौरे पर रहे . इस दौरान जिले की सीमा और करौली में विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत सम्मान किया गया . केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सर्किट हाउस पहुंच पत्रकार वार्ता को संबोधित किया तो वहीं एक निजी होटल में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. 

पत्रकार वार्ता मे जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर खुले मंच पर बहस की चुनौती दी. शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ईआरसीपी पर राजनीतिक कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर या राजस्थान में किसी भी जगह खुला मंच लगा लें और खुद या अपने काबिल मंत्री और सचिव को भेजें खुले मंच पर बहस के लिए वह तैयार हैं. बहस में वह साबित करेंगे आरसीपी को लेकर कांग्रेस सरकार राजनीति कर रही है . 

भगवान राम के जूलुस पर पथराव नियोजित- शेखावत

शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, रेप व महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई में देश में नंबर वन बना दिया है. राजस्थान में अपराधियों का आत्मविश्वास इतना बढ़ गया है कि जनता डरी और सहमी हुई है. उन्होमे कहा कि तुष्टिकरण का तांडव सबने देखा है.  करौली में भगवान राम के जूलुस पर नियोजित रूप से पथराव किया गया. जांच, मुआवजा और जमानत में भेदभाव किया गया. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में भी राजस्थान पिछड़ा है जिसकी जिम्मेदार राजस्थान सरकार है . 

सम्मान को बनाए रखें सचिन पायलट- शेखावत

सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट ने साढ़े चार साल तक जिस साहस के साथ युवाओं की आवाज उठाई, वैसे ही साहस के साथ में आगे भी बात रखें और अपने सम्मान को बनाए रखें. पत्रकार वार्ता के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह करौली की एक निजी होटल में भाजपा की आयोजित बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. 

ये भी पढ़ें...

फेरों से पहले दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार, चिल्लाकर बोली- ये तो...

Trending news