Karauli News: विधवा महिला 3 बच्चों के साथ घायल अवस्था में हॉस्पिटल के बाद थाने पहुंची, 7 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2017355

Karauli News: विधवा महिला 3 बच्चों के साथ घायल अवस्था में हॉस्पिटल के बाद थाने पहुंची, 7 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय

Karauli Crime: राजस्थान के करौली में एक महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट घर से निकाल दिया. विधवा महिला न्याय की तलाश में अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर भटकने को मजबूर है.

Karauli News: विधवा महिला 3 बच्चों के साथ घायल अवस्था में हॉस्पिटल के बाद थाने पहुंची, 7 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय

Karauli Crime News: राजस्थान के करौली में एक विधवा महिला न्याय की तलाश में अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर भटकने को मजबूर है.

करौली में महिला तीन बच्चों के साथ भटकने को मजबूर

सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ करौली एसपी से मिलकर आरोपी ससुराल जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान महिला ने कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. हालांकि बाद में मंडरायल थाना अधिकारी से फोन पर वार्ता होने के बाद महिला गांव के लिए रवाना हो गई.

मंडरायल कस्बा के औंड मोड़ निवासी प्रीति दर्जी अपने तीन बच्चों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और एसपी ममता गुप्ता से मिलकर घटना के 7 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया.

ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला

महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल जन उसे अपने साथ रखना नहीं चाहते है. महिला का आरोप है कि ससुराल जन उसके साथ मारपीट करते हैं. 7 दिन पूर्व रात में ससुराल जनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.

करौली रोडवेज बस स्टैंड पर रहने को मजबूर 

मारपीट के कारण वो घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला हॉस्पिटल और थाने पहुंची तो वहां भी न्याय नहीं मिला. मामले को लेकर महिला ने एसपी से शिकायत की. शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.

जिसके चलते महिला अपने बच्चों के साथ करौली रोडवेज बस स्टैंड पर रहने को मजबूर है. महिला का आरोप है कि ससुराल जनों द्वारा मारपीट के डर से वो वापस अपने घर नहीं जा रही.

मामले को लेकर मंडरायल थाना अधिकारी राम नरेश  का कहना है कि शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

Trending news