नगला में ट्रांसफार्मर चोरी के शक में परिवार पर भीड़ का हमला, 8 माह की मासूम की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1560899

नगला में ट्रांसफार्मर चोरी के शक में परिवार पर भीड़ का हमला, 8 माह की मासूम की मौत

Karauli News: सूरौठ थाना क्षेत्र के  कसाने का नगला में ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से नाराज भीड़ ने गद्दीपुरा में रह रहे बागरिया परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें  8 माह की बेकसूर बालिका की मौत हो गई.

 

नगला में ट्रांसफार्मर चोरी के शक में परिवार पर भीड़ का हमला, 8 माह की मासूम की मौत

Karauli, Hindaun: सूरौठ थाना क्षेत्र के  कसाने का नगला में बीते दिवस ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से नाराज भीड़ द्वारा गद्दीपुरा में रह रहे बागरिया परिवार पर हुए हमले में एक 8 माह की बेकसूर बालिका को मौत का शिकार होना पड़ा.वही 4 जने घायल हो गए.पीड़ित परिवार में घटना के बाद गहरा सदमा और भय बना हुआ.हालांकि घटना के बाद ही सदर थाना प्रभारी बालकृष्ण चौधरी मय जाब्ते के घटनास्थल पहुंच गए.जहां से घायलों व मृत बालिका के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

थाना प्रभारी ने बताया मृत बालिका रीना बागरिया(8)माह पुत्री अर्जुन बागरिया है.मृतका का परिवार मूलतः जयपुर के सुराणा व हाल निवासी गद्दीपुरा,सदर थाना हिण्डौन है.मृत बालिका की दादी दीपा बागरिया पत्नी नेपाल सिंह ने घटना को लेकर कसाने के नगला के करीब 30 जनो के विरुद्ध हमला करने के साथ मृत रीना व  नेपाल पर प्राणघातक हमले में 2 -3 लोगो के विरुध्द नामजद रिपोर्ट दी है.

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि सोमवार को सुबह नेपाल बागरिया अपनी 8 माह की पोती रीना ,पत्नी दीपा, पुत्रवधु कविता व अन्य के साथ गद्दीपुरा स्थित जीएसएस केवी के पास अस्थायी डेरा में बैठा हुआ था.इस दौरान कसाने के नगला निवासी करीब 30 लोग अलग अलग आए.बागरिया के डेरा पर मौजूद लोगों पर ट्रांसफार्मर चोरी करने का आरोप लगा मारपीट शुरू कर दी.जिसमे रीना बागरिया (8) माह को एक हमलावर ने लात से ठोकर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई.अन्य लोगो पर लाठियों से हमला किया गया जिसमें नेपाल सिंह लहूलुहान हो गया.पीड़ित परिवार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अस्थायी डेरा लगाकर खेतो की रखवाली की मजदूरी में जुटा हुआ है.इधर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिध्दांत शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल भी पहुंचे.पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली.

Trending news